सपने में सफेद छिपकली देखना,( Sapne Mein Safed Chipkali dekhna)
जय बालाजी दोस्तों।आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार आशा है आप अपने परिवार के लोगों के साथ अच्छे से होंगे।बालाजी की कृपा से सुख शांति आपके परिवार में यूं ही हमेशा बनी रहे आपका परिवार हमेशा खुशहाल रहें।
दोस्तों आज का हमारा विषय है सपने में सफेद छिपकली को देखना,( Sapne Mein Safed Chipkali dekhna) कैसा होता है शुभ होता है या अशुभ होता है????
आज के नए युग में दौड़ती भागती ज़िंदगी में लोगों के पास समय का काफी अभाव हो गया है लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह अपने प्रिय जनों के पास बैठकर शांति से खुले मन से वार्तालाप कर सके।
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
क्योंकि आज का विश्व प्रतिस्पर्धा से भरा पड़ा है और हर किसी का एक सपना है कि वह जिंदगी में आगे बढ़े और कुछ मुकाम हासिल करें लोग वास्तविकता में कम और सपने में अधिक जीने लगे हैं हालांकि यदि लोग सपने देखना छोड़ दे तो जीने का क्या अर्थ लेकिन मानसिक तनाव इतना ज्यादा अब की पीढ़ी के द्वारा लिया जा रहा है कि सच में रात में देखा गया सपना तक उन्हें याद तक नहीं रहता।
लेकिन बात हो जब छिपकली,( Sapne Mein Safed Chipkali dekhna ka matlab)जैसे जीव जब सपने में आ जाए तब तो किसी के भी द्वारा यह सपना भूले नहीं भुलाया जा सकता क्योंकि भले ही हमारे घरों में छिपकली हमारे साथ हमारे आस पास 24 घंटे रहे किंतु क्या हो जब सपने में आ जाए।
इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे
हम मैं से बहुत से लोग तो डर कर पानी पानी हो जाएंगे हालांकि वास्तविक जीवन में छिपकली काफी शांत जीव है और तब तक उग्र नहीं होता जब तक कि हम उसे परेशान ना करें छिपकली यानी मां लक्ष्मी का प्रतीक।
आइए जानते हैं क्या कहता है हमारा स्वप्न शास्त्र और ज्योतिष विज्ञान सपने में सफेद छिपकली को देखने( Sapne Mein Safed Chipkali dekhna Kaisa Hota Hai )के बारे में जो की एक बहुत ही दुर्लभ स्वप्न है आइए हम इसकी चर्चा विस्तार से करते हैं।
इसे भी पढ़े :- जाने सपने में शेर का बच्चा देखने का क्या अर्थ होता है।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
सपने में सफेद छिपकली देखना,( Sapne Mein Safed Chipkali dekhna)
उत्तर :- यदि सपने में किसी नवविवाहित जोड़े के द्वारा सफेद छिपकली को देखा गया,( Sapne Mein Safed Chipkali dekhna Kya Hota Hai) है तो आपको बता दें कि यह सपना बहुत ही दुर्लभ सपना है।यह सपना हर किसी को नहीं आता है. आप बहुत ही भाग्यवान हैं और ईश्वर की आप पर आशिम कृपा है तभी आपके द्वारा यह स्वप्न देखा गया है।
यह सपना बहुत ही शुभ है।इस सपने के माध्यम से प्रकृति आपके आने वाले सुनहरे भविष्य की परिकल्पना आपको बता रही है। आपके घर में बहुत ही जल्द छोटे बच्चों की किलकारीया गूंज ने वाली है।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न
आपकी संतान आपके लिए भाग्यशाली होगी उसके होने के पश्चात आपके घर का सपना साकार होगा।जमीन जायदाद भी लेंगे।
आप अपना बिजनेस यदि शुरू करना चाहते हैं तो यदि आप अपने संतान के नाम पर शुरू करें तो वह व्यापार दिन दुगुनी रात चौगुनी बढ़ेगी।आप की आर्थिक स्थिति बहुत ही मजबूत होने वाली है सारी सुख सुविधाओं से आपका जीवन परिपूर्ण होगा।
सपने में सफेद छिपकली देखना,( Sapne Mein Safed Chipkali dekhna)
उत्तर :-यदि आप एक गृहनि है और आपके द्वारा सपने में सफेद छिपकली को देखा गया,( Sapne Mein Safed Chipkali Dekhte hue) है तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ सपना है क्योंकि हो सकता है भविष्य में आप को पैतृक संपत्ति या किसी अपने के द्वारा आपको धन संपदा की प्राप्ति हो।
आपके घर में खुशियों का आगमन होने वाला है।बड़े दिनों से चल रहे वाद विवाद या बहुत से परेशानियों का अंत होगा।हर तरफ आपके परिवार तथा आपकी चर्चा होगी तथा आपके परिवार वालों की तरक्की के रास्ते खुल जाएंग।
इसे भी पढ़े :- ओपल रत्न क्या है, ओपल रत्न के फायदे और ओपल रत्न कैसे खरीदे।
इसे भी पढ़ें – सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे –
सपने में सफेद छिपकली देखना,( Sapne Mein Safed Chipkali dekhna)
उत्तर:- यदि आप एक नौकरी पेशे वाले इंसान हैं और आपके द्वारा सपने में सफेद छिपकली देखा गया है तो यह इस बात का सूचक है की अब आपको नौकरी में प्रमोशन मिलने का समय आ चुका है।यदि कोई काम आप करने कि सोच रहे हैं।
और वह काम बहुत दिनों से रुका हुआ है तो वह काम जल्द ही पूरा होने का संकेत है।आपको आपके कार्यस्थल में सम्मान प्राप्ति के भी योग है।आप की आभा बढ़ेगी।
किसी ऐसे व्यक्ति का आपके जीवन में आगमन संभव है जो आपके लिए अत्यंत ही भाग्यशाली होगा तथा आपके भाग्य को बदलने में सार्थक होगा।कुल मिलाकर यह सपना आपके सुनहरे भविष्य का सूचक हैं।
सपने में सफेद छिपकली देखना,( Sapne Mein Safed Chipkali dekhna)
उत्तर:- यदि आपके परिवार में कोई लंबे समय से बीमार है और सपने में आपके या आपके प्रिय जन के द्वारा सपने में सफेद छिपकली को देखा गया है।तो यह सपना बहुत ही लाभदायक है क्योंकि यह सपना दर्शाता है कि अब आपके दुखों का अंत होने वाला है ।
लंबे समय से जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे अब उन्हें दवाइयों से मुक्ति मिलेगी और आगे का जीवन अच्छा होगा। निरोग काया होगी मानसिक परेशानियां भी खत्म होगी परिवार में हंसी खुशी का माहौल बनेगा।जीवन में अब आप बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ेंगे।
इसे भी पढ़े :- सपने में भूत प्रेत से लड़ाई करना।
सपने में सफेद छिपकली देखना,( Sapne Mein Safed Chipkali dekhna)
उत्तर:- सपने में यदि किसी भी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा सफेद छिपकली देखी गई है तो इसका प्रभाव हमेशा सकारात्मक ही पड़ेगा।यह सपना बहुत ही शुभ सपना है और आप पर ईश्वर की कृपा है तभी आपके द्वारा इतना शुभ सपना देखा गया है।यह सपना दर्शाता है कि ईश्वर आपके साथ है।
आशा है आप सभी लोगों के विश्वास पर मैं खड़ी उतरी होंगी।आप सब अपना दुलार और सम्मान इसी तरह हमें और हमारे वेबसाइट को देते रहें।आगे भी आपको ऐसी रोचक जानकारियां हमारे वेबसाइट पर मिलती रहेगी।धन्यवाद बालाजी आप सब पर अपनी कृपा बनाए रखें।
इसे भी पढ़ें – रुद्राक्ष क्या है, रुद्राक्ष के प्रकार, उनके शक्तिशाली फायदे और धारण करने की विधि
इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके 10 चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि