सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से 5 लाभ बदल देगा आपकी फुटी किस्मत

 

सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से 5 लाभ बदल देगा आपकी फुटी किस्मत

somwar-ke-din-shivling-par-jal-kaise-chadhayein
सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल कैसे चढ़ाएं, सोमवार के दिन शिवलिंग

सोमवार के दिन ( somwar ke din shivling par jal chadhana ) भोलेनाथ जी को जल चढ़ाने से समस्त दुःख समाप्त होते हैं। सोमवार का दिन बहुत ही विशेष होता है और सोमवार का दिन भोलेनाथ जी को समर्पित हैं।

हिंदू शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार भोलेनाथ जी का विशेष दिन सोमवार है और सोमवार के दिन अगर आप भोलेनाथ जी को जल चढ़ाते हैं तो सभी प्रकार के मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

शास्त्रों में ये भी वर्णित है कि भोलेनाथ जी को हर सोमवार के दिन जल चढ़ाने से उनका जलाभिषेक करने से अकाल मृत्यु का डर भी समाप्त हो जाता है।

उस व्यक्ति की अकाल मृत्यु नहीं होती और अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि को प्राप्त करता है। भोलेनाथ जी को सोमवार का दिन अत्यंत ही प्रिय हैं।

इसे भी पढ़े :- सपने में शिवलिंग देखना, जल चढ़ाना, दूध चढ़ाना, शिवलिंग की पूजा करते देखना

शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा, दूध और गंगाजल चढ़ाने से भोलेनाथ जल्द ही प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि भोलेनाथ जी को प्रसन्न करने के लिए एक लोटा जल ही काफी है।

सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लाभ –

1. शिवलिंग पर जल चढ़ाने ( somwar ke din shivling par jal chadhana ) से अकाल मृत्यु कभी नहीं होता

2. अगर आप सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल  ( somwar ke din shivling par jal kaise chadhayein ) चढ़ाते हैं तो भोलेनाथ जी से आप जो भी मांगेंगे वह मनोकामना आपकी पूर्ण होगी।
3. सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होती हैं और घर परिवार में सुख शांति समृद्धि बढ़ती हैं।
4. जल चढ़ाने से समस्त दुखो का अंत होता हैं और शत्रु परास्त होते हैं ।
5. शिवलिंग ( shivling ) पर बेलपत्र और जल चढ़ाने से धन संबंधित परेशानी दूर होती हैं।

नोट:- याद रहे की शिवलिंग पर आप जब जल चढ़ाते हैं तो गलती से भी खड़े होकर जल कभी न चढ़ाए ।
शिवलिंग पर जल सदेव बैठकर ही चढ़ाया जाता हैं इस बात का कृपया ध्यान जरूर रखें।

Parliament Hill

आसा करते हैं की दी गई हमारी जानकारी आपके जीवन में प्रकाश लाएगी ।

 

Leave a Comment