सपने में सांप भागते देखना, ( sapne me saap bhagte dekhna )

 

सपने में सांप भागते देखना, ( sapne me saap bhagte dekhna )

Sapne me saap bhagte dekhna

सपने में सांप भागते देखना जी हां! दोस्तों आज का हमारा शीर्षक यही है कि सपने में सांप भागते देखने का फल शुभ होगा अथवा अशुभ होगा इस बात बात की चर्चा हम इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से करेंगे ।

इसे भी पढ़े :- सपने में इच्छाधारी नागिन देखना

जय भवानी नमस्कार दोस्तो आशा है आप कुशल मंगल होंगे । मेरी मां भवानी से यही प्राथना रहती है की अपनी कृपा दृष्टि वह हम सब पर यूं ही बनाए रहे दोस्तों चलिए आज के विषय पर विस्तार से चर्चा हम लोग शुरू करते हैं-

सांप पूरे विश्व में अपने खतरनाक होने के लिए जाने जाते है। सर्प जो अपनी गति के लिए जाने जाते हैं। विज्ञान की अनुसार इनके कान नहीं होते तथा इनके आंखों के ऊपर पलकें नहीं होती है।

जिसकी वजह से यह अपनी आंखें हमेशा खुशी रखते हैं।इनको लेकर लोगों में काफी खौफ रहता है। किंतु आपको यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि जिस विशधर के नाम से अच्छे-अच्छे लोगों की हवा उड़ने लगती है।

उस विशधर की भारतीय परंपरा में बहुत ही उच्चतम आस्था दिया गया है एवं भारत के बहुत से हिस्सों में सर्प की पूजा की जाती है। बहुत से लोगों के तो कुलदेवी कुल देवता भी सर्प ही होते हैं तथा पीढ़ी दर पीढ़ी यह परंपरा आगे बढ़ रही है एवं नाग देवता तथा नागिन माता के द्वारा उनके वंश की रक्षा की जाती है एवं विभिन्न मनोकामनाओं की भी पूर्ति होती है।

भारत हमारा है ही इतना अलौकिक देश और उसमें भी सनातन धर्म जो इस भूमि को और भी स्वर्णिम बनाता हैl हमारे सनातन धर्म में हर चीज पूजनीय है । हम लोग सभी चीजों का सम्मान करते हैं।

इसे भी पढ़े :- सपने में काला नाग देखना।

सपने में सांप भागते हुए देखना इसका फल शुभ होगा अथवा अशुभ होगा। इस बात की चर्चा हम स्वप्न शास्त्र तथा ज्योतिष विज्ञान के मदद से करेंगे।

सपने में सांप भागते देखना, ( sapne me saap bhagte dekhna )

उत्तर -यदि यह सपना किसी व्यापारिक वर्ग के द्वारा देखा गया हैं तो उसका अर्थ है आने वाले समय में आपका व्यपार वृद्धि होगा तथा आपके दुश्मन आपसे 100 कोष दूर भागेंगे।

जो लोग आपके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे थे अब आपकी प्रभावशाली व्यक्तित्व को देखकर वो भी दूर भाग कर खड़े होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत मजबूत होने वाली है। रुपए पैसों से संबंधित विभिन्न मामलों का भी निपटारा होगा । लोगों के बीच आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी।

सपने में सांप भागते देखना, ( sapne me saap bhagte dekhna )

उत्तर:- सपने में सांप भागते देखना यह सपना यदि किसी नौकरी पेशा वाले लोगों के द्वारा देख गया है तो उसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपके द्वारा किए गए कार्यों की खूब सराहना होगी ।

लोगों के बीच आप एक कोतूहल का विषय बने रहेंगे। आपकी दिन प्रतिदिन कामयाबी बढ़ती चली जाएगी। किसी बड़े अधिकारी के द्वारा आपको कोई बहुत बड़ा दायित्व सौंपा जाने का भी सयोग रहेगा।

जिसमें आप के द्वारा कार्य का निर्वहन बहुत अच्छे से किया जाएगा जिससे आप की चर्चा आपके कार्यस्थल में खूब होगी। आपके दुश्मन चारों खाने चित होने वाले हैं, आने वाला समय अच्छा रहेगा।

इसे भी पढ़े :- सपने में नाग मणि देखना कैसा होता है।

सपने में सांप भागते देखना, ( sapne me saap bhagte dekhna )

उत्तर:- सपने में सांप भागते देखना यह सपना किसी बीमार व्यक्ति या उसके परिवार वालों के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ है कि आने वाले समय में उसे शारीरिक तथा मानसिक कष्टों से छुटकारा मिलने वाला है।

स्वास्थ लाभ मिलने की प्रबल संभावना होगी। रोजी रोजगार मे भी तरक्की के मार्ग खुलेगा। समय के साथ आपके भाग्य का उदय होना भी संभव है। आपके दुश्मनों की संख्या कम जाएगी ।

गुप्त शत्रु अपनी ही परेशानी में फंसे रहेगे। जिससे आपका चाह कर भी कुछ बुरा नहीं कर सकते। आने वाला समय अच्छा रहेगा।

 

सपने में सांप भागते देखना, ( sapne me saap bhagte dekhna )

उत्तर :- सपने में सांप भागते देखना यह सपना किसी विद्यार्थी वर्ग से द्वारा देखा गया है तो इस बात का तात्पर्य है कि आने वाले समय में आप अपने कमजोरियों के ऊपर तथा कमियों के ऊपर पूर्ण सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे ।

आप अपनी गलत आदतो को छोड़कर अपनी सफलता का एक नया आयाम लिखेंगे। विभिन्न पहलुओं पर आप अव्वल रहेंगेl करियर संबंधित परेशानियां भी खत्म होंगे। जल्दी आप किसी उच्च पद पर आसीन हो सकते हैं। आने वाला समय अच्छा रहेगा।

इसे भी पढ़े :- सपने में नाग, सपने में नागिन, सांप कटना, सपने में साप देखने का मतलब।

सपने में सांप भागते देखना, ( sapne me saap bhagte dekhna )

उत्तर- सपने में सांप भागते देखना यह सपना किसी गर्भवती स्त्री के द्वारा देखा गया है तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपकी परेशानियां इसी प्रकार आपसे दूर हो जाएगी जिस प्रकार आप देखो सपने में भागते हुए देखा है एवं आपके घर परिवार में खुशियों का डेरा लगा रहेगा। आने वाले समय बहुत से भौतिक सुख को लेकर आने वाला है।

 

सपने में सांप भागते देखना, ( sapne me saap bhagte dekhna )

उत्तर – सपने में सांप भागते देखना यह सपना किसी ऐसे पुरुष अथवा स्त्री के द्वारा देखा गया है जिनकी शादी तय हो चुकी है या होने वाली है तो यह सपना दर्शाता है कि आने वाला भविष्य आपका स्वर्णिम रहेगा तथा भविष्य में आप को सुख सुविधाओं की कमी नहीं रहेगी।

विभिन्न प्रकार के भौतिक सुखों का सुख आपको प्राप्त होगा तथा आपसे जलने वाले दुश्मनों का बहुत बुरा हश्र होगा। आपका जीवन साथी बहुत ही अच्छा होगा जो आपके कदम कदम पर साथ देगा। आने वाला समय आपके लिए बहुत ही अच्छी चीजें लेकर आएगा।

सपने में सांप भागते देखना, ( sapne me saap bhagte dekhna )

उत्तर:- यह सपना जिस भी आयु वर्ग के लोग के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ है आने वाले समय में आपके द्वारा गलत चीजों की आदत से आपको निजात मिलेगी तथा आलस्य भी दूर होगा एवं मन स्फूर्ति से भरा हुआ रहेगा।

आप खुद को किसी भी कार्य को करने के लिए उर्जावान महसूस करेंगे। आपकी शत्रु आपसे पराजित होंगे। वह लाख कोशिश कर ले पर जीत का पलड़ा आपकी और ही रहेगा। आने वाला समय शुभ रहेगा।

इसे भी पढ़े :- मोती रत्न के लाभकारी फायदे और इसे कैसे खरीदे और पहनने के फायदे जाने।

आशा है आप सभी लोगों के मन में उठ रहे विभिन्न प्रश्नों के उत्तर मेरे इस लेख के माध्यम से मिल गया होगा। आप सभी लोग का बहुत-बहुत धन्यवाद हमारे वेबसाइट पर विजिट करने के लिए । आप हमारे वेबसाइट पर ऐसे ही विजिट करते रहे तथा अपना सहयोग हमें देते रहें एवं विविध प्रकार की जानकारियों का लाभ उठाएं।
धन्यवाद

जय बाबा भैरव

Ganga river dream meaning, Bathing in river Ganga in dreams

Ganga river dream meaning (ganga river dream interpretation) Hello friends You have a very very warm welcome on our blog today we will talk what it means to see the river Ganga in dreams friends you must have seen the river Ganga and have also bathed it, friends, the river Ganga is a very sacred … Read more