सपने में भूत प्रेत से लड़ाई करना देखना,(sapne me bhoot pret se ladai karna)
जय बाबा गोरखनाथ!!! नमस्कार दोस्तों आशा है आप सभी लोग कुशल मंगल होंगे। अपने परिवार वालों के साथ हंसी खुशी अच्छे से रह रहे होंगे। आपके घर परिवार में सुख शांति का वास होगा ।दोस्तों मेरी बाबा गोरखनाथ से यही प्रार्थना रहती है कि हम सब पर अपनी कृपा दृष्टि हमेशा यू ही बनाए रखें ।
दोस्तों! आज मैं आप सभी के लिए एक नया विषय लेकर आई हूं।जिसका शीर्षक है सपने में भूत -प्रेत से लड़ाई करना देखना,(sapne me bhoot pret se ladai karna)इसका फल शुभ होता है अथवा इस अशुभ होता है??? इसकी चर्चा हम अपने पोस्ट के माध्यम से विस्तार से करेंगे।
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
सपने! हमारे नींद की गहराइयों में विभिन्न आयाम को पार करते वक्त हमें सपने आते हैं ।यह सपने भूतकाल तथा वर्तमान काल की विभिन्न यादों का समावेश होता है। किंतु कभी-कभी सपने हमें अपने आने वाले भविष्य के बारे में कुछ संकेत देते हैं । जो हम लाख कोशिशों के बाद भी कभी कभी समझ नहीं पाते।
विभिन्न प्रकार के सपने विभिन्न चीजो को नीरुपित्त करते हैं।कभी वह सपना हमारे लिए खुशियों का अंबार लेकर आता है तो कभी सपना हमारे लिए दुखों का पहाड़ लेकर आता है ।.सपनों की दुनिया बहुत ही निराली है एवं हर कोई वहां ऐसे -ऐसे विचित्र जगह की यात्राए करता है।
जिसका वास्तविक दुनिया में होना असंभव है। सपनों में कभी-कभी विचित्र आकृतियां जिन्हें हम भूत प्रेत का नाम देते हैं । हमें दिखाई देती है बड़ी ही विकृत अवस्था में यह सारी चीजें हमें दिखाई देती है। जिनको देख कर हम सपने में बहुत डर जाते हैं। डर के मारे बेहोश होने लगते हैं।ऐसे ही यदि सपने में भूत प्रेत से लड़ाई करना का आ जाए तो सोचिए उसकी क्या दशा क्या हुई होगी ???डर का खौफ उसकी आंखों दिलो दिमाग तक छाया रहेगा ।
नींद से उठने के बाद भी तथा वह प्रभु से प्रार्थना करेगा कि कभी भी ऐसी चीजें स्वभाविक जिंदगी में ना हो। किंतु सपने का प्रतिफल उसके दिमाग में चलता रहेगा कि आखिर इस सपने का प्रतिफल क्या होगा??? क्या यह सपना शुभ संकेत लेकर आया है या अशुभ संकेत लेकर आएगा??
आई जानते हैं क्या कहता है स्वप्न शास्त्र एवं ज्योतिष विज्ञान सपने में भूत प्रेत से लड़ाई करना देखना। उसका फल शुभ होता है अथवा अशुभ होता है। आइए इस बात की चर्चा विस्तार से करते हैं तथा यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि विभिन्न वर्ग के लोगों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।
इसे भी पढ़े-: सपने में काला कपड़ा देखना
इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे
सपने में भूत प्रेत से लड़ाई करना देखना,(sapne me bhoot pret se ladai karna dekhna)
उतर:- यदि यह सपना ,(sapne me bhoot pret dikhna)किसी गर्भवती महिला के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ यह है कि आने वाले समय में आप किसी के बुरी नजर के शिकार हो सकते हैं किंतु आपके सकारात्मक विचार होने की वजह से यह चीजें आप पर अधिक असर नहीं दिखा पाएंगी. हो सकता है ।
भविष्य में आपको कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़े किंतु जिस प्रकार सपने में आप ने खुद को भूत प्रेत से लड़ते देखा है। उसी प्रकार आप परिस्थितियों को बदलने की पूरी कोशिश करेंगे आपको इस में सफलता भी मिलेगी । आपकी संतान हो या आपके जीवन साथी घर चीजों में आपको भरपुर सहयोग मिलेगा।
सपने में भूत प्रेत से लड़ाई करना देखना,(sapne me bhoot se pret ladai karna dekhna)
उत्तर:- यदि यह सपना किसी विद्यार्थी वर्ग की द्वारा देखा गया है उसका अर्थ है कि वर्तमान की स्थिति में आप अपनी पढ़ाई या किसी और चीज को लेकर काफी चिंतित हैं । जिसकी वजह से आप अपना कार्य नहीं कर पा रहे हैं किंतु भविष्य में आप इन सब चीजों पर विजय पाएंगे तथा पढ़ाई लिखाई भी आपकी अच्छे से हो पाएगी ।आने वाला करियर भी अच्छा होगा।
सपने में भूत प्रेत से लड़ाई करना देखना,(sapne me bhut pret se ladai karna dekhna)
उत्तर:- यदि यह सपना ,(sapne me bhoot pret se ladai karte dekhna)किसी नौकरी पेशा वाले लोगों की द्वारा देखा गया है तो उसका तात्पर्य है कि आप काम को लेकर बहुत ही अधिक दबाव खुद पर महसूस कर रहे हैं ।आपका चैन सुकून किसी बात को लेकर काफी दूर चला गया है किंतु घबराने की कोई बात नहीं है ।
आने वाले समय में आप जल्द ही इन सभी चीजो को खत्म कर देंगे तथा मानसिक शांति मिलने के साथ-साथ मन भी काफी प्रफुल्लित रहेगा ।घर परिवार तथा कार्यस्थल में सही तालमेल बैठा पाने में सक्षम हो पाएंगे बिल्कुल उसी प्रकार जिस प्रकार आपने भूत प्रेत से लड़ाई की किंतु उसके सामने घुटने नहीं टेका।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
इसे भी पढ़े :- मोती रत्न कैसे धारण करें और मोती के क्या फायदे है।
सपने में भूत प्रेत से लड़ाई करना देखना,(sapne me bhoot pret se ladai karna dekhna
उत्तर :-यदि यह सपना किसी व्यापारिक वर्ग के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ है कि अभी आपकी वर्तमान स्थिति काफी तनावपूर्ण है।जिसकी वजह से आपका कामकाज भी जर्जर हो चुका है तथा धन की भी तंगी चल रही है ।
किंतु आने वाले समय में आप इन सभी प्रतिकूल परिस्थितियों को अपने अनुसार ढालने में सक्षम होंगे तथा जिस चीज से आपको अभी लग रहा था कि घाटा होगा ,घाटे क सौदा है ।वही व्यापार आपको आगे चलकर अप्रतिम रुप से लाभ प्रदान करेगा । आने वाला समय सीखने सिखाने वाला समय होगा।
सपने में भूत प्रेत से लड़ाई करना देखना,(sapne me bhoot pret se ladai karna dekhna)
उत्तर :-यदि सपना किसी बीमार व्यक्ति के द्वारा देखा गया है. तो इसका अर्थ है कि अभी आपके जीवन में बिमारियों के वजह से विभिन्न प्रकार की तंगी तथा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह समय बहुत ही कठिन है किंतु धीरे-धीरे समय परिवर्तित होगा और सभी चीजो पर आपका नियंत्रण जल्द ही स्थापित होगा तथा आपकी आर्थिक स्थिति भी धीरे-धीरे गति पकरेगी की. कुल मिलाकर आने वाला समय मिला जुला प्रभाव देगा एवं बहुत चीजें सिखा कर जाएगा।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न
भी पढ़े :- जरकन ( zicron american diamond ) क्या होता है, जरकन के फायदे और इसे कैसे खरीदे ।
सपने में भूत प्रेत से लड़ाई करना देखना,(sapne me bhoot pret se ladai karna dekhna)
उत्तर:- यह सपना ,(sapne me bhoot pret se karna)जिस भी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा देखा गया है तो उनकी वर्तमान स्थिति कहीं ना कहीं बहुत ही खराब है ।किसी चीज को लेकर वह मानसिक अवसाद में है। मानसिक चिंताएं उनकी खत्म ही नहीं हो रही है।ऐसा लग रहा है समस्याओं का बोझ दिन -प्रतिदिन बढ़ रहा है किंतु भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं ।
आने वाले समय में आप सभी चीजों पर विजय प्राप्त करेंगे तथा मानसिक स्थिति भी बहुत अच्छी रहेगी ।मन खुश रहेगा एवं विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों से आपको बहुत सी चीजें सीखने के लिए मिलेंगी एवं घर परिवार में सुख शांति का वास होगा।
आशा है आप सभी लोगों के प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे एवं मेरा यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा इसी तरह के विभिन्न प्रकार की जानकारियों के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद!
जय बाबा गोरखनाथ !!!
इसे भी पढ़ें – सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे –
P