सपने में छिपकली से डरना,( Sapne Me Chipkali se Darna)
जय माता रानी दोस्तों ,आशा है आप लोग अपने परिवार वालों के साथ बहुत ही खुश और सुखी होंगे।आज मैं आप सभी के लिए फिर से एक नए विषय लेकर आई हूं।
जिस पर हम सब चर्चा करेंगे एवं विस्तार से जानेंगे कि सपने में छिपकली से डरने,( Sapne Mein Chipkali se Darna dekhna) का क्या अर्थ होता है एवं हमारे आने वाले भविष्य पर इस सपने का क्या क्या प्रभाव पड़ेगा।
छिपकली एक छोटा सा जीव होता है जो हमारे इर्द-गिर्द हमारे घरों में ही रहता है किंतु वह कभी भी हमें नुकसान नहीं पहुंचाता एक छोटी सी आवाज से वह डर कर भाग जाता है किंतु यदि हम उसे अधिक परेशान करते हैं तब वह हमारी और आक्रामक हो जाता है और काटने को दौड़ता है।
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
ऐसा माना जाता है कि उसका जहर जल्दी नहीं उतरता और सपने में छिपकली देखने का तात्पर्य यह है कि हम अपने जीवन में किसी बात को लेकर काफी असंतुष्ट है एवं हमारी मानसिक परिस्थिति बहुत ही उलझनओ से भरी हुई है हमें समझ नहीं आ रहा होता।
उस वक्त कि हम क्या करें किससे कहें कैसे करें कैसे हमारी समस्याओं का समाधान होगा।ऐसे में हमें छिपकली जैसे छोटे जीवो की सपने आने लगते हैं।
आइए जानते हैं क्या कहना चाहती है प्रकृति हमें सपने के माध्यम से।आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र एवं ज्योतिष विज्ञान की मदद से कि हमें छिपकली जैसे जीव की सपने क्यों आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे
सपने में छिपकली से डरना,( Sapne Mein Chipkali se Darna)
उत्तर :-यदि आप व्यापारिक वर्ग से हैं और अपने सपने में खुद को छिपकली से डरते देखा,( Sapne Mein Chipkali se dekhna Kya Hota Hai)।तो इसका तात्पर्य यह है कि आने वाले समय में आपकी सोचने समझने एवं कोई भी निर्णय लेने की क्षमता बहुत ही कम जाएगी।
आप अंदर किसी बात को लेकर काफी भय बना रहेगा।आप कोई भी चीज जानते हुए भी नहीं कर पाएंगे और लोग इस बात का फायदा उठा कर अपना काम निकलवाने में सक्षम हो जाएंगे।
यह सपना दर्शाता है कि आने वाले सब भविष्य में आपको सचेत रहने की जरूरत है एवं किसी भी कार्य को करने के लिए खुद पर भरोसा रखें।तभी आपका व्यवसाय ठीक-ठाक से बढ़ेगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी डामाडोल होने से बच जाएगी।किंतु भूलकर भी पूरी तरह से दूसरों पर निर्भर ना हो।
किसी भी बात को लेकर के क्योंकि आप को धोखा मिल सकता है।आने वाले समय में धन अधिक खर्च होगा एवं मुनाफा बहुत ही कम होगा आने वाला समय धैर्य की परीक्षा लेने वाला होगा यह सपना बहुत ही अशुभ सपना है।
इस सपने के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए हो सके तो आप मंगलवार का व्रत रखें बालाजी आपको बल बुद्धि विद्या से परिपूर्ण करेंगे एवं क्षति होने की संभावना भी कम जाएगी।
इसे भी पढ़े :- मोती रत्न कैसे धारण करें और मोती के क्या फायदे है।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
सपने में छिपकली से डरना,( Sapne Mein Chipkali se Darna)
उत्तर :-यदि आप विद्यार्थी हैं और आपने सपने में खुद को छिपकली से डरते देखा,( Sapne Mein Chipkali se Darna dekhna Kaisa Hota Hai )है तो इसका तात्पर्य यह है कि आप में आने वाले समय में आत्मविश्वास की कमी हो जाएगी जिसकी वजह से आपकी पढ़ाई एवं आपकी कैरियर पर काफी प्रभाव पड़ेगा।
लोगों को आप अपने बातों को समझाने में सक्षम हो जाएंगे. आपकी मेल मिलाप की क्षमता कम जाएगी।जिसकी वजह से लोग आपको समझ नहीं पाएंगे एवं आपके द्वारा कही हुई बातों का गलत मतलब निकाल लेंगे।
आपको परीक्षा में भी अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे आपके द्वारा किए गए अथक प्रयास भी आपको पूर्ण फल दिलाने में असक्षम हो जाएंगे।यह सपना इस बात का सूचक है कि आने वाले समय में आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा क्योंकि परिस्थितियां आपके विपरीत चलेंगे। हो सकता है आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ जाए।
इस सपने के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आपको मां सरस्वती की उपासना करनी चाहिए एवं हो सके तो हर रविवार को नमक छोड़े जिससे सूर्य देवता की कृपा आप पर बनी रहेगी।यह समय आपके मानसिक उतार चढ़ाव को भी बढ़ावा देगा इसलिए हो सके तो कम से कम आधा घंटा चांद की रोशनी में बैठे।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न
इसे भी पढ़े :- सपने में बहुत सारे मंदिर का दिखाई देना देता है बहुत ही अदभुत
सपने में छिपकली से डरना,( Sapne Mein Chipkali se Darna)
उत्तर:- यदि यह सपना किसी रोगी या उसके परिवार वालों के द्वारा देखा गया है तो यह सपना उसके लिए अशुभ है यह सपना उसके आने वाले भविष्य का सूचक है और दर्शाता है कि आने वाले समय में उसे और भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना है।
एवं अपने खानपान पर बहुत ही नियंत्रण रखना है एवं मानसिक अशांति बढ़ने पूरी संभावना है धन व्यय अधिक होगा इस सपने के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आपको रविवार का व्रत करना चाहिए एवं जब आप कुछ चीज खाने बैठे तो कुछ ग्रास गाय के लिए अवश्य निकालें अपने भोजन से।
सपने में छिपकली से डरना,( Sapne Mein Chipkali se Darna)
उत्तर:- यदि आप विवाहित महिला और पुरुष है और आपको बच्चे की चाहत है तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि आने वाला सही समय नहीं है हो सकता है आने वाला समय आपकी करी परीक्षा ले।
क्योंकि यह सपना दर्शाता है कि अभी आपके जीवन में संतान सुख नहीं लिखा हुआ है किंतु निराश होने की जरूरत नहीं है हर चीज एक उपयुक्त समय पर ही होती है।बस प्रकृति हमें यह सपने के माध्यम से सिखाना चाहती है कि आप बस धैर्य बनाए रखें।
खुद पर विश्वास रखें भगवान आपकी झोली भी एक दिन जरूर भरेंगे।इस सपने के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए आपको कुंवारी कन्याओं को भोजन कराना चाहिए एवं इच्छा अनुसार उन्हें कुछ उपहार स्वरूप भेंट करना चाहिए।लड्डू गोपाल की मूर्ति लाकर उनकी सेवा करें।भगवान आपकी झोली संतान से जरूर भर देंगे सूर्य को प्रातः काल जल अवश्य दे।
इसे भी पढ़ें – सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे –
इसे भी पढ़े:- सपने में काली गाय का दिखाई देना आपको देता है ये संकेत!
सपने में छिपकली से डरना,( Sapne Mein Chipkali se Darna)
उत्तर:- यदि आपने सपने में छिपकली को भागते देखा है और आप नौकरी वाले हैं तो यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपको धन की कमी होने वाली है एवं मानसिक परेशानियां भी बढ़ने वाली है।
आपके द्वारा किए गए कार्य की सराहना कोई और ले जायेगा एवं हो सकता है आप की जगह किसी और को भी प्रमोशन मिल जाए। आप में आत्मविश्वास की कमी रहेगी जिसकी वजह से चीजों को समझने में आपको काफी समय लग जाएगा।
एवं आप कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं रहेंगे आप निर्णय लेने या और भी कोई कार्य के लिए दूसरों पर निर्भर हो जाएंगे किंतु इस बात का ध्यान जरूर ध्यान रखें कि आपको दूसरे पर बिल्कुल भी पूरी तरह निर्भर नहीं रहना है वरना आप को भारी नुकसान भी होगा।
घर में भी हमेशा तनाव का माहौल रहेगा सपने के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर योग करना चाहिए आपको इस समय त्राटक जैसी चीजों को अपनाना चाहिए।
जिससे आपका दिमाग शांत रहें एवं केंद्रित रहे बात बात पर वाद विवाद से बचे जितना हो सके पानी पिए।कुल मिलाकर इस सपने का प्रभाव हमेशा अशुभ ही रहता है ।
क्योंकि छिपकली का जाना यानी मां लक्ष्मी का जाना एवं आपकी मानसिक स्थिति डांवाडोल हो जाना।आशा है आप के सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे आगे फिर मैं एक नए विषय को लेकर आऊंगी जिस पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे धन्यवाद!
इसे भी पढ़ें – रुद्राक्ष क्या है, रुद्राक्ष के प्रकार, उनके शक्तिशाली फायदे और धारण करने की विधि
इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके 10 चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि