सपने में काली गाय देखना,( Sapne Mein Kali Gaye dekhna)
जय बाबा विश्वनाथ! नमस्कार दोस्तों आशा है आप बाबा की कृपा से कुशल मंगल होंगे एवं आपके द्वारा विभिन्न मांगलिक कार्यों का भी समापन हो रहा होगा ।
विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यों में भी आप की सहभागिता हो रही होगी एवं आपका घर परिवार सुख शांति से होग।मेरी बाबा से यही प्रार्थना रहती है कि हम सभी पर अपनी कृपा दृष्टि वो यूं ही बनाए रखें।
दोस्तों !मैं आज आप सभी के लिए एक नया विषय लेकर आई हूं।जिसका शीर्षक है सपने में काली गाय देखना,( Sapne Mein Kali gaay ko dekhna)। इस सपने का फल शुभ होता है अथवा अशुभ होता है इस पोस्ट के माध्यम से हम विस्तार से जानेंगे।
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
गाय! जिसके बारे में हमारे धार्मिक शास्त्रों में भी उल्लेख किया गया है।गाय को शास्त्रों में हमारे “कामधेनु” का स्वरूप दिया गया है।जिसका अर्थ होता है विभिन्न प्रकार के कामनाओं को पूरा करने वाला यानी कामधेनु।गाय को दूसरी माता कह कर भी संबोधित किया जाता है।गाय का दूध अमृत के समान होता है।
जो हमारे मन -मस्तिष्क और शरीर को पौष्टिक तत्वों से परिपूर्ण बनाता है। नए नए शोधो एवं हमारे प्राचीन शास्त्र में गाय के गोबर तक को भी लाभदायक बताया गया है।
ऐसा माना जाता है की गाय के गोबर से घर लीपने से नकारात्मक शक्तियां कोसों दूर रहती है एवं सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह चलता रहता है।
शायद यही वजह है कि हमारे वेद शास्त्रों में वर्णित है धार्मिक कार्य जैसे पूजा-पाठ ,भागवत आदि में गाय के गोबर का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे वहां का वातावरण शुद्ध हो एवं पूजा अच्छे से संपन्न हो। हमारे पुरातन शास्त्रों यह भी कहते हैं कि गाय में कुल 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है।
गाय की सेवा करने से विभिन्न प्रकार के कष्ट दूर होते हैं एवं हमारे पापों का भी नाश होता है इसलिए हमारी संस्कृति में गाय का बहुत महत्व है एवं उन्हें मां का दर्जा दिया गया है क्योंकि गाय में भी ममतत्व की भावना कूट-कूट कर भरी होती है।
जैसे एक मां अपने शिशु का ख्याल रखती है उसी प्रकार गाय भी हम लोगों का एक मां की तरह ख्याल रखती है एवं अपने दुग्ध से हमारा भरण पोषण करती है।
हमारे यहां तो यह भी नियम है की रसोई में बनी हुई पहली रोटी गैया माता के नाम से ही निकाली जाती है।जिससे हमारे घर में बरकत हो एवं मां लक्ष्मी का निवास होता है।आइए जानते हैं क्या कहता है हमारा सपना सपने में काली गाय को देखने ,( Sapne Mein Kali gaay dekhna) के बारे में..
इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे
इसे भी पढ़े :- मोती रत्न के लाभकारी फायदे और इसे कैसे खरीदे और पहनने के फायदे जाने।
सपने में काली गाय देखना,( Sapne Mein Kali Gaye dekhna)
उत्तर :-यदि यह सपना किसी गर्भस्थ महिला द्वारा देखा गया है तो उसका तात्पर्य है कि आने वाला समय उसके लिए बहुत ही शुभ होगा एवं उसकी संतान बहुत ही निर्मल काया की होगी ।आने वाले समय में उसका परिवार बहुत सुखी रहेगा।घर में खुशियों का माहौल रहेगा। आने वाले समय में उसे किसी भी भौतिक सुख की कमी नहीं रहेगी।
सपने में काली गाय देखना,( Sapne Mein Kali Gaye dekhna)
उत्तर :-यदि यह ,सपना,( Sapne Mein Kali Gaye dekhna Kaisa Hota Hai) किसी व्यापारिक वर्ग के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपके द्वारा की गई किसी कामना की पूर्ति होगी एवं आपका भाग्य खुलने वाला है तभी साक्षात मां लक्ष्मी के दर्शन आपको सपने में हुआ है।
आपको मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। व्यापार भी खूब बढ़ेगा जिससे आय के विभिन्न स्रोत बढ़ेंगे।मन प्रसन्न रहेगा एवं घर परिवार सुखी रहेगा।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
इसेभी पढ़े :- जरकन ( zicron american diamond ) क्या होता है, जरकन के फायदे और इसे कैसे खरीदे ।
सपने में काली गाय देखना,( Sapne Mein Kali Gaye dekhna)
उत्तर:- यदि यह सपना,( Sapne Mein Kali Gaye) किसी नौकरी पेशा वाले व्यक्ति के द्वारा देखा गया है तो उसका तात्पर्य है आने वाले भविष्य में आपकी किस्मत चमकने वाली है।साक्षात मां लक्ष्मी गाय के स्वरूप में आकर आपके भाग्य को जगाने वाली हैं ।
एवं विभिन्न प्रकार से आप को लाभ पहुंचाने वाले हैं। आपके द्वारा सोचा गया हर कार्य पूरा होगा।लोग आप की प्रशंसा करते नहीं थकएंगे।आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होगी।घर में खुशियों का माहौल रहेगा।
सपने में काली गाय देखना,( Sapne Mein Kali Gaye dekhna)
उत्तर :-यदि यह सपना विद्यार्थी वर्ग के द्वारा देखा गया है तो उसका आशय है कि जिस प्रकार आप की माता आपका ख्याल रखती है एवं आप की मंगल कामना करती हैं ।
उसी प्रकार गैया माता भी आपके स्वप्न के माध्यम से आपको यह बताना चाहती हैं कि आने वाले भविष्य में देवताओं की कृपा आप पर बरसने वाली है जिससे आप हर कार्य को करने में सक्षम होंगे।
आप की दक्षता बढ़ेगी ।आप बहुत ही निपुण तरीके से अपनी पढ़ाई लिखाई कर पाएंगे एवं आपका परीक्षा फल भी बहुत अच्छा आएग।आपकी कैरियर संबंधित जितने भी परेशानियां होंगी।सब चुटकियों में समाप्त होंगी एवं आप काफी आगे तक जाएंगे।
इसे भी पढ़े :- मच्छ मणि के फायदे और इसे कोन धारण कर सकता है और इसे कैसे खरीदे ।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न
सपने में काली गाय देखना,( Sapne Mein Kali Gaye dekhna)
उत्तर :-यदि यह सपना किसी बीमार व्यक्ति या उसके परिवार वालों को आया है तो इसका अर्थ है आने वाले समय में गैया माता की कृपा से आप को स्वास्थ्य लाभ होगा एवं धीरे-धीरे आपकी स्थिति अच्छी होगी।
काम -धंधा व्यापार आदि अच्छा चलेगा जिससे आपकी आर्थिक परेशानियां खत्म होंगी। आपके द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यों में भी भाग लेने की संभावना है। आपके घर परिवार में सुख शांति का वास होगा। मन आपका काफी प्रफुल्लित रहने वाला है । आने वाला समय आपको बहुत सारी खुशियां देने वाला है।
यह सपना किसी भी वर्ग विशेष के द्वारा देखा गया है तो उसे शुभ फल ही देगा एवं सकारात्मक बदलाव ही देखने को मिलेगा।आशा है आप सभी लोगों को मेरे इस लेख के द्वारा आपके मन में उठा रहे विभिन्न प्रश्नों के सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
यदि मेरा यह लेख अच्छा लगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें ।आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद हमारे वेबसाइट पर विजिट करने के लिए।
इसी तरह मान- सम्मान देते रहिए एवं हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए जिससे आपको विभिन्न प्रकार की जानकारियां मिलती रहेंगी एवं आप का कल्याण होता रहेगा।
जय बाबा भोलेनाथ
इसे भी पढ़े :- सपने में काला शिवलिंग देखना कैसा होता है जाने।
इसे भी पढ़ें – सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे –