सपने में बहुत सारी छिपकली देखना, Sapne Me Bahut Sari Chipkali Dekhna

 

सपने में बहुत सारी छिपकली देखना, ( Sapne Me Bahut Sari Chipkali Dekhna )

सपने में बहुत सारी छिपकली देखना, sapne me chipkali dekhna, chipkali photo, lizard photo

जय भवानी! दोस्तों आशा है आप लोग मां भवानी की कृपा से बहुत ही अच्छे होंगे .दोस्तों आज मैं आप सभी के लिए एक नया विषय लेकर आई हूं .जिस पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे तो आइए जानते हैं क्या है आज का हमारा नया विषय. आज मैं आपके साथ सपने में बहुत सारी छिपकली देखने का क्या अर्थ होता है?? उसका फल शुभ होता है या अशुभ होता है उस पर विस्तार से चर्चा करूंगी:-

इसे भी पढ़े :- सपने में लीची देखना कैसा होता है।

सपने, सोते वक्त ना जाने कितने ही अनगिनत सपने हम लोग देखते हैं .किंतु जब हम जागते हैं तब हमें केवल इक्का दुका सपना ही याद रह पाता है बाकी के सपने हम भूल जाते हैं. किसी किसी व्यक्ति को शायद ही रात में देखा गया सपना एक से अधिक उसे याद रहता है. पर बहुत से ऐसे लोग है जो एक भी सपना याद नहीं रख पाते हैं. लेकिन क्या हो जब सपना किसी ऐसे जीव का हो. जो आपके घर में और आपके आसपास 24 घंटे रहता हो किंतु वह ऐसा जीव है जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की हवाईया उड़ने लगती है. जैसे की पता चले की आपके पॉकेट के अंदर छिपकली है।

 

मात्र सोचने भर से ही कैसे मन में खौफ आ जाता है ?है ना??? तो सोचिए क्या हो जब यह नन्हा सा प्यारा सा जीव आपके सपने में आ जाए. वह भी एक नहीं अनगिनत संख्या में ,जी हां हम बात कर रहे हैं”” छिपकली के बहुत ज्यादा संख्या में सपने में दिखना””. सच पूछिए तो दोस्तों यह सपना जिस किसी के द्वारा देखा गया होगा. वह इंसान सबसे पहले उठकर चारों ओर हैरान परेशान देखता होगा ।

कि कहीं यह ननही सी जीव उसके शरीर या उसके मुलायम बिस्तर या उसके मुलायम तकिए पर तो नहीं है .जब वह जान लेता है की यह महज एक सपना है तब जाकर उसकी सांस में सांस आती है।

किंतु उसके दिमाग में यह चलने लगता है कि आखिर ढेर सारी छिपकलियां का सपने में देखने का फल शुभ होता है अथवा अशुभ होता है .??उसे ऐसा सपना क्यों आया ???आने वाले भविष्य में उसके साथ क्या होने वाला है ???आदि सवालों से उसका मन विचलित हो जाता है..

तो आइए जानते हैं क्या कहता है हमारा स्वप्न शास्त्र और ज्योतिष विज्ञान इस नन्हे से जीव को अधिक संख्या में सपने में देखने के बारे में….

Parliament Hill

इसे भी पढ़े :- सपने में खजूर देखने का मतलब

1. सपने में बहुत सारी छिपकली देखना ( sapne me bahut sari chipkali dekhna )

उत्तर:- सबसे पहले उन स्त्री पुरुषों की चर्चा करेंगे जो अविवाहित हैं तथा अभी तक उनका मन चाहा वर या वधू नहीं मिली है या किसी कारणवश अभी तक वह कुंवारे या कुंवारी है. यदि आपने सपने में बहुत सारी छिपकली को देखा है तो इसका तात्पर्य यह है कि जल्द ही आपको अच्छी दुल्हन मिलने वाली है।

यदि आप पुरुष है तो और यदि आप महिला हैं तो आपको बहुत ही अच्छा वर मिलने वाला है .आपका ससुराल पक्ष बहुत ही अच्छा परिवार होगा. धन-धान्य से परिपूर्ण परिवार में आपका विवाह संभव होगा .ससुराल पक्ष के लोग काफी सम्माननीय होंगे।

( सपने में बहुत सारी छिपकली देखना ) Sapne Me Bahut Sari Chipkali Dekhna
उत्तर :- यदि आप विवाहित स्त्री या विवाहित पुरुष है और आपने सपने में बहुत सारी छिपकली देखा है  तो इसका आश्य यह है कि अब आपके घर में नन्हें-मुन्ने बच्चों के आगमन का समय हो गया है .अब आप के घर में छोटे बच्चों की किलकाड़ियां गुजने वाली है .जी हां !आपने सही समझा नीसंतान व्यक्ति को संतान रत्न की प्राप्ति होने वाली है .घर में परिवार में आनंद का माहौल रहेगा .आपके परिवार में मंगल कार्य संपन्न होगा .हर प्रकार से आपको सुख सुविधा प्राप्त होगी।

इसे भी पढ़े :- सपने में सीताफल देखना।

 

( सपने में बहुत सारी छिपकली देखना ) sapne me bahut sari chipkali dekhna 
उत्तर :-यदि आप विवाहित हैं और आपकी संतान है और आपने यह सपना देखा है कि आपके सपने में बहुत सारी छिपकलियां है तो इसका अर्थ यह है कि अब आपको संतान पक्ष से अच्छी खबर सुनने को मिलेगी .हो सकता है आपके बच्चे उच्च शिक्षा को प्राप्त करेंगे या जिन दंपत्तिओ के बच्चे बहुत ही जिद्दी, आडियल या झगड़ालू है अब उनके व्यवहार में परिवर्तन आएगा .वह बच्चे अब शांत, सुशील बनेंगे और समाज में सम्मान की दृष्टि से देखें जाएंगे।

जो बच्चे नशे में खो कर अपनी पढ़ाई या परिवार से विमुख हो गए हैं .उनमें बदलाव की गंगा बहेगी और उनकी बुद्धि अच्छी हो जाएगी .कुल मिलाकर बच्चों पर उत्तम प्रभाव दिखेगा. आर्थिक लाभ के भी आसार बनेंगेे।

( सपने में ढेर सारी छिपकली देखना) sapne me bahut sari chipkali dekhna
उत्तर :-यदि आप व्यापारिक वर्ग से हैं और अपने सपने में बहुत सारी छिपकलियां को देखा है तो इसका अर्थ यह है कि बहुत दिनों से आप की आ रही परेशानियां अब समाप्त होने वाली है .मां लक्ष्मी स्वयं आपके दुकान और घर में विराजमान होने वाली है. अब आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी तथा आप कर्ज मुक्त हो जाएंगे आपका व्यापार दिन दुगुनी रात चौगुनी तरीके से बढ़ेगा. आप अपना घर और अपनी गाड़ी ले पाएंगे. आर्थिक स्थिति बहुत ही मजबूत होने वाली है तथा आपके दुश्मन भी अब आपके दोस्त बन जाएंगे । समाज में आपके नाम का बोल बाला होगा।

(सपने में बहुत सारी छिपकली देखना) sapne me bahut sari chipkali dekhna
उत्तर:- यदि आप एक विद्यार्थी हैं और आपने सपने में बहुत सारी छिपकलीयो को देखा है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सपना बहुत ही शुभ सपना होता है. अब आपकी पढ़ाई अच्छे से चलेगी तथा आप अपनी कक्षा में अव्वल दर्जे को प्राप्त करेंगे ।

आपकी शिक्षा बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ेगी । उच्च शिक्षा प्राप्ति के भी योग बनेंगे। जिन बच्चों का सपना होता है कि वह विदेश जा कर पढ़े तो उन्हें खुश होजाना चाहिए क्योंकि यह सपना इस बात का सूचक है कि आपको विदेश से उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप मिलने की संभावना है।

(सपने में बहुत सारी छिपकली देखना) sapne me bahut sari chipkali dekhna
उत्तर :-यदि आप बेरोजगार युवक या युवती है और आपने अपने सपने में ढेर शारी छिपकली को देखा है तो यह सपना बहुत ही शुभ है .अब आपको रोजगार संबंधित परेशानियों से निजात मिलेगी. आपका औदा समाज में बढ़ेगा .आपकी ख्याति बढ़ेगी।

(सपने में ढेर सारी छिपकली देखना) sapne me bahut sari chipkali dekhna
उत्तर :- जो लोग नौकरी पेशा वाले हैं और उन्होंने यदि सपने में ढेर सारी छिपकलियां देखी है तो यह बहुत ही शुभ संकेत है. अब उनके प्रमोशन का समय आ चुका हैं. अब किसी उच्च पद पर विराजमान होने का समय हो चुका है. हो सकता है आपकी आमदनी बहुत ही ज्यादा बढ़ जाए या किसी के द्वारा आपको कोई सम्मान भी प्राप्त होगा ।

( सपने में ढेर सारी छिपकलियां देखना ) sapne me bahut sari chipkali dekhna

उत्तर :-यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है और उसके द्वारा सपने में ढेर सारी छिपकलियां देखी गई है तो इसका अर्थ यह है की अब उसके जीवन में बदलाव आएंगे .अब दवाइयों की झोली से आजादी मिलेगी .अब उसे स्वास्थ लाभ अप्रत्याशित मात्रा में मिलेगा ।

आशा है आप सभी के प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा हमें इसी तरह अपना प्यार और सम्मान देते रहें और इसी प्रकार की अच्छी अच्छी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर वीडिजिट करते रहे. यदि हमारी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाएं. धन्यवाद! जय भवानी!!

Leave a Comment