सपने में टूटा हुआ घड़ा देखना,( Sapne Mein Tuta Hua ghada dekhna)
सपने में टूटा हुआ घड़ा देखना,( Sapne Mein Tuta Hua Ghada Dekhna):- वैसे तो प्राचीन काल से ही घड़े का उपयोग विभिन्न प्रकार की चीजों को सुरक्षित रखने के लिए प्रयोग में लाया जाता है किंतु सबसे अधिक घड़ेे का उपयोग जल को रखने में किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से जल का पीएच बिल्कुल सही रहता है।
जिससे जल पूरी तरह से पीने योग्य बनता है इसके साथ ही घड़ा ( tuta hua ghada ) जल को ठंडा रखने का भी कार्य करता है। आइए जानते हैं क्या कहता है स्वप्न शास्त्र सपने में टूटा हुआ घड़ा देखने,( Sapne Mein Tuta Hua ghada dekhne Se Kya Hota Hai)के बारे में तथा भिन्न-भिन्न वर्ग के लोगों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा यह भी हम जानने का प्रयास करेंगे।
इसे भी पढ़े – मूंगा रत्न पहनने के 15 चमत्कारी फायदे – Munga Stone Benefits In Hindi
सपने में टूटा हुआ घड़ा देखना,( Sapne Mein Tuta Hua ghada dekhna)
यदि यह सपना,( Sapne Mein Tuta Hua ghada dekhne ka matlab kya hai )किसी गर्भवती स्त्री के द्वारा देखा गया है तो इसका अर्थ है कि आने वाला समय उसके लिए बहुत भारी रहने वाला है। अनेक पक्षों पर इस सपने के प्रतिकूल प्रभाव पड़ने वाले हैं।
हो सकता है कि आने वाले संतान संबंधित कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़े। यह भी संभव है कि आने वाले संतान को स्वास्थ्य संबंधित अनेक बीमारियों की वजह से बच्चे को भी एवं आपको भी कई अरुचिकर स्थितियों से गुजर ना पड़े ।
आने वाला समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं संकेत दे रहा है इसलिए अपना एवं अपने बच्चे का जितना हो सके अच्छे से ख्याल रखें। किसी भी प्रकार की तन्मयता आपके वर्तमान एवं भविष्य को अंधकार में डाल सकती है।
यह भी संभव है कि कोई बहुत ही अशुभ समाचार की प्राप्ति हो। घर -परिवार में भी बिखराव जैसे चित्त वृत्ति हो शकति है। आने वाले समय में यदि आप आत्म नियंत्रण एवं सहनशीलता बनाए रखते हैं तो आपके प्रतिकूल परिस्थितियों का भी दमन बहुत जल्द होगा धीरज रखें एवं साहस से कार्य ले।
इसे भी पढ़े: – पन्ना रत्न पहनने के फायदे – Best Emerald Stone Benefits In Hindi
सपने में टूटा हुआ घड़ा देखना,( Sapne Mein Tuta Hua ghada dekhna)
यदि यह सपना किसी नौकरी पेशा व्यापार या किसी प्रकार के रोजी रोजगार संबंधित चीजों में अनुसंबद्ध है। तो इसका अर्थ है कि उन्हें आने वाले समय में बहुत अधिक निकृष्ट परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी संभव है कि वित्तीय संबंधित चीजों में आपको कोई बहुत बड़ी ध्वंस की प्रबल संभावना रहेगी। कर्मभूमि में अनेक प्रकार की अशांति छाई रहेगी। इसके साथ ही उद्विग्नता जैसी स्थिति परिस्थिति को और अधिक गंभीर बना देगी।
व्यक्तिगत जीवन में कई ऐसी परेशानियां आपके साथ घटित होने वाली है। जो आपके निर्णायक क्षमता को भी विफल कर सकती है। कई लोगों के द्वारा आपके धन का गमन भी किया जा सकता है।
इसलिए किसी को भी कर्ज आदि देने से बचें। अन्यथा गया हुआ पैसा फिर कभी वापस नहीं आएगा। किसी प्रकार के नवीनतम कार्य में अपने रुपए पैसे खर्च करने से बचे। आने वाला समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।
तथा हर पहलू पर आपको इसके बहुत ही विकृत प्रभाव देखने को मिलेंगे। व्यक्तिगत जीवन में भी चुनौतियां आपको पूरी तरह से तोड़ सकती है lकिसी अप्रिय समाचार से आपको बहुत अधिक आघात लग सकता है।
आने वाले समय में अपने परिवार वालों का अपना एवं अपने कार्य क्षेत्र में अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान रहे। पूरी तरह से ईमानदार रहें। अन्यथा इसके बहुत बड़े भयंकर परिणाम आप को भोगने पड़ सकते हैं। जिससे उबरने में आपको बहुत अधिक समय लग जाएगा।
इसे भी पढ़े :- पुखराज रत्न के फायदे – Best Yellow Sapphire Stone Benefits In Hindi
सपने में टूटा हुआ घड़ा देखना,( Sapne Mein Tuta Hua ghada dekhna)
यदि यह सपना,( Sapne Mein Tuta Hua ghada dekhne Se Kya Hota Hai) किसी गृहणी के द्वारा देखा गया है तो इसका तात्पर्य है कि आने वाले समय में उसके घर परिवार में कोई बहुत बड़ी सेंध लगा सकता है। उसका परिवार में बिखराव होने की प्रबल संभावना रहेगी।
रिश्तो में विश्वास के अभाव के कारण अनेक प्रकार के वैचारिक मतभेद भी देखने को मिलेंगे। जिससे घर परिवार में बहुत अधिक झगड़ा ,क्लेश ,कलह बढ़ेगा। जीवन साथी से सही सामंजस्य नहीं बैठने के कारण परिस्थितियां और अधिक बिगड़ने वाली है।
अनेक प्रकार के हानि के योग बनेंगे। मान सम्मान में कमी आएगी। इसके साथ ही धन संबंधित अभाव भी आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। संतान पक्ष से भी कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।
जो कि आपकी मानसिक चिंता का कारण बन सकता है ।आने वाला समय बिल्कुल भी शुभ नहीं रहेगा। इस बात का संकेत इस सब के माध्यम से प्रकृति द्वारा आपको प्रदान किया गया है।
सपने में टूटा हुआ घड़ा देखना,( Sapne Mein Tuta Hua ghada dekhna)
यदि यह सपना किसी बीमार व्यक्ति के द्वारा देखा गया है तो उसका अभिप्राय यह है कि आने वाले समय में स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं और अधिक प्रबल होंगी। धन का व्यय चिकित्सा एवं औषधीय पर बहुत अधिक होने वाला है।
ऐसी परिस्थिति बन सकती है। जब आप अपने स्वास्थ्य को लेकर कर्ज में भी डूब सकते हैं। किसी अशुभ संकेत की भी प्राप्ति हो सकती है। छोटी बीमारी गंभीर समस्या बन सकती है इसलिए आने वाले समय में आप थोड़ा बचकर चलें अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत अधिक सचेत रहें।
घर के लोगों से भूलकर भी किसी प्रकार की कटु संबंध बनाने का प्रयास ना करें। कुटुंब हो या अपने भाई- बहन किसी को भी अपशब्द कहने से बचें। अन्यथा आने वाले समय में आप हर प्रकार से खुद को अकेला महसूस करेंगे।
घर परिवार के लोग आपको भावनात्मक रूप से भी सहयोग नहीं देंगे। जिससे आपकी मानसिक एवं शारीरिक चिंताएं और अधिक विकराल रूप ले सकती है।
सपने में टूटा हुआ घड़ा देखना,( Sapne Mein Tuta Hua ghada dekhna)
यदि यह सपना किसी ऐसे व्यक्ति के द्वारा देखा गया है। जो किसी नवीनतम कार्य की शुरुआत करने की सोच रहा है या उसके द्वारा उस कार्य की शुरुआत की जा चुकी है। तो उसका अर्थ है कि वह गलत दिशा में अपने ऊर्जा को स्थानांतरित कर रहा है।
अपनी पूंजी का उपयोग गलत चीजों में उपयोग कर रहा है। उसके द्वारा लिया गया है यह निर्णय पूरी तरह से निराधार एवं निरर्थक है तथा आने वाले भविष्य में इस नवीनतम कार्य में उसे बहुत बड़ी बर्बादी होने वाली है।
राजस्व संबंधित चीजों में बहुत अधिक हानि के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही अनेक पक्षों पर आपको इस सपने का नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। मानहानि संबंधित योग भी बन सकते हैं। अतः अपने कर्मों के प्रति अपने रिश्तो के प्रति जितना हो सके ईमानदार रहें।
आने वाला समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। यदि यह सपना विद्यार्थी वर्ग के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ है कि उसके शिक्षण में अवरोध उत्पन्न होने की प्रबल संभावना रहेगी। यह भी संभव है कि आप अपने पठन-पाठन को किसी बहुत बड़ी समस्या की वजह से पूर्ण ना कर पाए।
घर परिवार वालों से भी सहयोग की अपेक्षा बिल्कुल ना करें क्योंकि कोई ऐसी परेशानी आपके परिवार में उत्पन्न हो सकती है। जिससे घर वाले भी बहुत अधिक मानसिक चिंताओं में पड़े हुए रहेंगे।
सपने में टूटा हुआ घड़ा देखना,( Sapne Mein Tuta Hua ghada dekhna)
यह एक बहुत ही अशुभ सपना है तथा इसकी अनुभूति आपको बहुत ही नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाली है। यह जिस भी व्यक्ति विशेष के द्वारा देखा गया है। उसे अपने जीवन में जितना हो सके उतना अधिक सजग होकर चलना चाहिए।
अन्यथा वह किसी बहुत बड़ी परेशानी में पड़ सकता है। यह भी संभव है कि उसे कुछ बहुत ही निकृष्ट समाचार की प्राप्ति हो। यह समय ऐसा रहेगा जब अवग्रहण अपने चरमोत्कर्ष पर होगा इसलिए हर ओर से आपको बहुत ही सचेत रहना है।
इसके साथ ही अपने धैर्य को किसी भी परिस्थिति में नहीं खोना है। अपने घर परिवार के लोगों से रिश्ते बिल्कुल भी खराब ना करें। अन्यथा इस सपने के दुष्प्रभाव और अधिक प्रबल हो सकते हैं।
Tag :-
सपने में टूटा हुआ घड़ा देखना, sapne mein tuta hua ghada dekhna, sapne me tuta hua ghada dekhna, सपने में घड़ा टूटना, sapne me tuta ghada tutna, सपने में घड़ा देखना, sapne me ghada dekhna
इसे भी पढ़े :- सपने में बंदर का आना शुभ या अशुभ?