सपने में सोने का सिक्का देखना,( Sapne Me Sone Ka Sikka dekhna)

सपने में सोने का सिक्का देखना,( Sapne Me Sone Ka Sikka dekhna)

सपने में सोना का सिक्का देखना,( Sapne Mein Sone Ka Sikka dekhna)

 

जय बाबा भैरव!!! नमस्कार दोस्तों आशा है आप सभी लोग अपने जीवन में काफी आनंदित होंगे एवं बाबा भैरव की कृपा दृष्टि आप पर यूं ही बनी रहे।

दोस्तों! आज मैं आप सभी के लिए एक नया विषय लाई हूं ।जिस पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे तो आइए जानते हैं क्या है आज का हमारा विषय दोस्तों! आज का हमारा विषय है.. सिक्का!!? जी हां सोने का सिक्का!!! सपने में सोने का सिक्का देखने,( Sapne Me Sone Ka Sikka dekhna) का फल शुभ होता है अथवा अशुभ होता है??? यह हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे…

सिक्के जिस की खनखन आहट से हमारे मन मस्तिष्क में आनंद की फुलझड़ी जल उठती है और सिक्के!!! उस पर से भी सोने के सिक्के यह तो सोचकर ही हमारे मन में ना जाने कितने लड्डू फूटने लगते हैं।हम लोग तो दोनों हाथ से सोने के सिक्के लेने की परिकल्पना करते हैं।

ऐसे में क्या हो जब सपना सोने के सिक्के ( sapne me sone chandi ke sikke dekhna )  का आ जाए तब तो हम मुंगेरीलाल के हसीन सपनों की दुनिया में खो जाते हैं।कि भगवान यह सपना सच हो जाए और हमारी किस्मत खुल जाए।

और हम मालामाल हो जाए और वास्तविकता में भी हमें सोने के सिक्के मिल जाए तो आइए जानते हैं क्या कहता है स्वप्न शास्त्र एवं ज्योतिष विज्ञान सपने में सोने का सिक्का देखने,( Sapne Mein Sone Ka Sikka dekhna Kya Hota Hai) का फल शुभ होता है अथवा अशुभ होता है..

 

इसे भी पढ़े :- मोती रत्न के लाभकारी फायदे और इसे कैसे खरीदे और पहनने के फायदे जाने।

 

सपने में सोने का सिक्का देखना,( Sapne Mein Sone Ka Sikka dekhna)

उत्तर:- यदि आप नौकरी-पेशा वाले हैं और आपके द्वारा सपने में सोने का सिक्का देखा,( Sapne Mein Sone Ka Sikka dekhna Kaisa Hota Hai) गया है तो इसका तात्पर्य यह है कि अब आपका किस्मत भी सोने के समान चमकने वाला है।आपकी किस्मत खुलने वाली है एवं आप बहुत ही सब सौभाग्यशाली हैं।

Parliament Hill

जो आपको यह सपना आया क्योंकि यह एक बहुत ही दुर्लभ सपना है जो हर किसी को नहीं आता यह सपना यह भी दर्शाता है कि आपके बहुत सारे नवीन कार्य संपन्न होंगे एवं आप किसी उच्च पद पर आसीन होंगे।आज के विभिन्न स्रोतों से आपको लाभ होगा यह सपना बहुत ही शुभ सपना है।

इसे भी पढ़े :- मच्छ मणि के फायदे और इसे कोन धारण कर सकता है और इसे कैसे खरीदे ।

सपने में सोने का सिक्का देखना,( Sapne Me Sone Ka Sikka dekhna)

उत्तर :-यदि आप व्यापारिक वर्ग से हैं और आपके द्वारा सपने में सोना का सिक्का देखना ,( Sapne Mein Sone Ka Sikka dekhne ka matlab hai) गया है तो इसका यह तात्पर्य है कि मां लक्ष्मी स्वयं आपके घर आंगन में पधारने वाली है।

एवं आपकी किस्मत खुलने वाली है।आपकी भविष्य में आर्थिक संपन्नता खूब होगी। नए जमीन जायदाद एवं घर लेने की भी संभावना है।आपके घर में बहुत सारे मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।

सपने में सोने का सिक्का देखना,( Sapne Me Sone Ka Sikka dekhna)

उत्तर :-यदि यह सपना ( sapne me sone ke sikke milna ) किसी बीमार व्यक्ति द्वारा या उसके परिवार वालों के द्वारा देखा गया है तो इसका तात्पर्य यह है कि अब आपको स्वास्थ्य लाभ मिलना शुरू होने वाला है एवं जो भी परेशानियां अब तक चली आ रही थी।

आपके जीवन में उन सभी समस्याओं का समाधान होगा।अब आपकी काया निरोगीत होगी एवं आर्थिक संपन्नता भी आपके घर में बनी रहेगी।आपके द्वारा विभिन्न मांगलिक कार्यों में भाग लिए जाने की भी संभावना है।आपका घर परिवार खुशियों से भरने वाला है।

इसे भी पढ़े:- सपने में काली गाय का दिखाई देना आपको देता है ये संकेत!

सपने में सोने का सिक्का देखना,( Sapne Me Sone Ka Sikka dekhna)

उत्तर :- यदि यह सपना किसी ऐसे विवाहित जोड़े के द्वारा देखा गया है जिसको संतान प्राप्ति की इच्छा है तो यह सपना दर्शाता है कि आने वाले समय में उसे सोने के समान तेज वाला पुत्र या पुत्री धन प्राप्त होने वाली या वाला है।

एवं होने वाली संतान काफी सौभाग्यशाली होगी एवं आपके सौभाग्य को भी बढ़ाएगी।अपने घर या जमीन जायदाद ले पाएंगेआपके व्यवसाय का भी बढ़ोतरी होगा।आर्थिक रूप से आप काफी मजबूत बनने वाले हैं।

 

सपने में सोने का सिक्का देखना,( Sapne Me Sone Ka Sikka dekhna)

उत्तर :-यदि आप विवाहित हैं और आपकी संतान है तो आपको संतान के पक्ष से कुछ अच्छे समाचार सुनने को मिलेगा क्योंकि यह सपना दर्शाता है कि आपका आने वाला समय बहुत ही शुभ होगा।

एवं आपकी आय के स्रोत भी बढ़ेंगे एवं नवीनतम कार्यो की भी पूर्ति होगी।जिसमें आपके संतान की भागीदारी बढ़-चढ़कर होगी।आपकी संतान की वाहवाही हर ओर फैले की जिससे आपका नाम समाज में होगा।

इसे भी पढ़े :- सपने में चांदी खरीदते देखना कैसा होता है।

सपने में सोने का सिक्का देखना,( Sapne Me Sone Ka Sikka dekhna)

उत्तर:- यदि आप एक बेरोजगार युवक या युवती है और आपके द्वारा सपने में सोने का सिक्का देखा ( sapne mein sone ke sikke dekhna ) गया है तो इसका तात्पर्य यह है कि इसी तरह के सिक्कों की खनखन आहट से आपकी जिंदगी खुशियों से भरने वाली है।

आपका भविष्य बहुत ही सुनहरा एवं उत्तम है आप आने वाले चरण में जिंदगी के एकदम ऊंचे मकाम पर पहुंचने वाले हैं भविष्य में आपके ऊपर ढेरों अच्छे-अच्छे अवसरों की बरसात होने वाली है जिससे आपका नाम एवं काम दोनों बढ़ेगा समाज में आप एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध होने वाले हैं।

यह सपना जिस भी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा देखा गया है तो उसका फल हमेशा अनुकूल ही होगा। यह सपना बहुत ही शुभ सपना है और हर एक को यह सपना नहीं आता कुछ चुनिंदा लोगों को ही यह दुर्लभ सपना आता है।जिनकी किस्मत भगवान खोलने वाले हैं एवं वह लोग जो बहुत ही सौभाग्यशाली है वही लोग सपने में सोने का सिक्का देख पाते हैं।

आशा है मेरा यह लेख आपके मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब को देने में सक्षम है यदि मेरा लेख आपको पसंद आता है. तो उसे अधिक से अधिक शेयर करें।आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!!!

हमारे वेबसाइट पर विजिट करने के लिए इसी तरह की अच्छी जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे एवं अपने दोस्तों को भी हमारे वेबसाइट के बारे में बताएं।आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद हमें इतना मान सम्मान देने के लिए।
जय बाबा भैरव!

Leave a Comment