सपने में नाग नागिन देखने का मतलब, ( Sapne me naag nagin dekhne ka matlab )
सपने में नाग नागिन देखना -मित्रों आज का हमारा यही विषय है। हम अपने इस पोस्ट में सपने में नाग नागिन देखने का क्या प्रभाव पड़ेगा शुभ पड़ेगा या अशुभ पड़ेगा आने वाले भविष्य में इस बात की चर्चा हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से करेंगे।
जय बाबा काल भैरव नमस्कार दोस्तों आशा है आप सभी लोग कुशल मंगल होंगे तथा अपने परिवार वालों के साथ खुशी के साथ रह रहे होगे। घर परिवार में सुख-शांति का वास होगा ।
इसे भी पढ़े :- सपने में इच्छाधारी नागिन देखना
मेरी बाबा काल भैरव से यही प्रार्थना रहती है की वह अपनी कृपा दृष्टि यु ही बनाए रखें।
सर्प वैसे तो सर्पों की विश्व में ढेरों प्रजातियां पाई जाती है किंतु जब बात नाग और नागिन की हो तो यह विषय हमें रोमांच भरा लगने लगता है।
ऐसा माना जाता है कि यदि नाग की हत्या कर दी जाती है तो नागिन बदला लेने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है तथा जिस किसी ने भी हत्या की हो जब तक उसको मृत्युदंड नहीं दे लेती तब तक वह उस इंसान का पीछा नहीं छोड़ती है।
किंतु इस बात में कितनी सच्चाई है यह कहना बहुत मुश्किल है। हालांकि कभी-कभी ऐसे वाक्या आ जाते हैं जिसमें विज्ञान के पास भी उत्तर नहीं होता बस हम कुदरत का करिश्मा उसी स्थिति में उस चीज को कह सकते हैं।
समय-समय पर विभिन्न प्रकार की घटनाएं घटते रहती हैं जो इनके साक्ष्य के प्रमाण को प्रमाणित करती है फिर भी विज्ञान इनके चमत्कार आदि को न कारता रहता है,
क्योंकि जब तक विज्ञान के पास सटीक जवाब नहीं होता तो वह किसी भी चीज को स्वीकार नहीं करता है तब तक यह सारी बातें उसे भ्रामक लगती है।
इसे भी पढ़े :- सपने में काला नाग देखना।
भारत में नाग– नागिन देवताओं की तरह पूजनीय होते हैं तथा लोगों के द्वारा इनकी हत्या अनजाने में ही हो जाती है अन्यथा लोग भूल कर भी नाग– नागिन को नहीं मारते।
उनका मानना होता है कि यह शिव जी के वाहक है इनके दर्शन होना मतलब शिवजी के दर्शन होना। “सपने में नाग नागिन देखना” वैसे तो यह सपना बहुत ही दुर्लभ सपना है जो बहुत कम ही लोगों को शायद ही आए,
किंतु आगे हम अपने इस पोस्ट में जानने का प्रयास करेंगे की स्वप्न शास्त्र तथा ज्योतिष विज्ञान की मदद से कि इसका फल शुभ होगा अथवा अशुभ होगा।
सपने में नाग नागिन देखने का मतलब, ( Sapne me naag nagin dekhne ka matlab )
उत्तर -यदि यह सपना किसी विवाहित पुरुष अथवा स्त्री के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ है कि आप एक बहुत सौभाग्यशाली व्यक्ति है तथा आप पर शिवजी तथा नाग नागिन देवता की भी बड़ी कृपा है तभी आपको उन्होंने सपने के माध्यम से दर्शन दिया है।
आपका भाग्य उदय होने वाला है। भविष्य में विभिन्न प्रकार के स्रोतों से आप को धन लाभ होंगे। घर परिवार में सुख समृद्धि का वास होगा तथा घर परिवार के लोगों में आपसी प्रेम से आपका घर स्वर्ग के समान चहक उठेगा, आने वाला समय अच्छा रहेगा।
इसे भी पढ़े :- सपने में नाग मणि देखना कैसा होता है।
सपने में नाग नागिन देखने का मतलब, ( Sapne me naag nagin dekhne ka matlab )
उत्तर -यदि यह सपना किसी कोर्ट कचहरी, पुलिस थाने या किसी तरफ जमीन जायदाद आदि में फंसे व्यक्ति के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको आपके शत्रु पर विजय प्राप्त होगा,
तथा कानूनी दांवपेच में भी आपकी जीत होने की प्रबल संभावना बनी रहेगी। अब तक जो आपने परेशानियां देखा है उतना ही आपको अधिक सुख प्राप्त होगा। आपके जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रहेगी।
आने वाले समय में आने वाला समय भगवान का वरदान होगा जो आपको बहुत सी खुशियां देगा।
सपने में नाग नागिन देखने का मतलब, ( Sapne me naag nagin dekhne ka matlab )
उत्तर :- सपने में नाग नागिन का सपना किसी व्यापारिक वर्ग के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ है आने वाले समय में आपको आपकी घर लेने का सपना साकार होगा,
जमीन जायदाद आदि भी आप ले सकेंगे यह सपना दर्शाता है कि आने वाले भविष्य में आपको धन संबंधित जितनी भी परेशानियां हैं वह सारी खत्म होंगी तथा आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। लोगों के सहयोग से आपका व्यापार वृद्धि होगा।
घर परिवार में किसी विशेष मांगलिक कार्य का समापन होगा। जिससे आप अपने आपको धन-धान्य से परिपूर्ण समझेंगे तथा मन आनंदित रहेगा आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
इसे भी पढ़े :- सपने में नाग, सपने में नागिन, सांप कटना, सपने में साप देखने का मतलब।
सपने में नाग नागिन देखने का मतलब, ( Sapne me naag nagin dekhne ka matlab )
उत्तर- यदि यह सपना किसी बीमार व्यक्ति के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको स्वास्थ्य लाभ अप्रतिम रूप से होगा । अब आपकी जिंदगी बहुत अच्छी चलने वाली है ।
जादू की तरह चीजें अपने आप ठीक होने लगेंगी। यह समझिए कि भगवान ने अपनी कृपा आप पर बरसानी शुरू कर दी है ।
अच्छे लोगों के जीवन में आने से आप में बहुत सारे सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे तथा नौकरी पेशा रोजी रोजगार आदि में भी आपको तरक्की मिलेगा। धन संचित करने में आप पूरी तरह सक्षम होंगे। आने वाला समय आपके लिए अनुकूल रहेगा।
सपने में नाग नागिन देखने का मतलब, ( Sapne me naag nagin dekhne ka matlab )
उत्तर – सपने में नाग नागिन का सपना किसी विद्यार्थी वर्ग के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ है कि आने वाले समय में आप पठन-पाठन में अव्वल रहेंगे तथा आप बहुत सारे प्रतियोगिता में भी आपकी जीत तय है ।
आप में विलक्षण प्रतिभा आने वाले हैं तथा अपने कौशल से बहुत सारे लोगों को अपनी और आकर्षित करने में सक्षम होंगे । आने वाला करियर भी आपका बहुत ही अच्छा रहेगा।
आप किसी ऊंचे आयाम तक पहुंचेंगे । घर परिवार के लोगों का भरपूर साथ मिलेगा । आपका आत्मविश्वास बहुत बढ़ेगा। जिससे अध्ययन करने के लिए आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे।
इसे भी पढ़े :- सपने में सांप देखना कैसा होता है ।
सपने में नाग नागिन देखने का मतलब, ( Sapne me naag nagin dekhne ka matlab )
उत्तर – सपने में नाग नागिन का सपना किसी भी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा देखा गया है तो इसका अर्थ है आने वाले भविष्य में आपका भाग्य उदित होने वाला है तथा परिस्थितियां आपके अनुकूल चलेंगी एवं विभिन्न प्रकार की चीजों को हासिल करने में सक्षम होंगे ।
सुख समृद्धि आपके घर में वास करेगा। मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहेगी। जिससे धन -संपत्ति की कमी नहीं रहेगी ।धन अर्जन के विभिन्न स्रोत बनेंगे। आने वाले समय में मन काफी शांत रहेगा तथा उल्लास से भरा रहेगा आपका आने वाला समय बहुत अच्छा है।
Tag :- Sapne me naag nagin,sapne me naag nagin dekhna,sapne mein naag nagin ka dekhna,sapne mein naag nagin,sapne mein naag nagin dekhna hai
आशा है आप सभी लोगों के मन में उठ रहे विभिन्न प्रकारों के सवालों के जवाब मेरे इसमें से आपको मिल गए होंगे एवं मेरा यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा।
बहुत कृपया मेरे लिए को अधिक से अधिक शेयर करें आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद हमारे वेबसाइट पर विजिट करने के लिए जितना हो सके हमारे वेबसाइट पर आप विजिट करें तथा अच्छी अच्छी जानकारियां हासिल करें।
जय बाबा काल भैरव
इसे भी पढ़े :- मोती रत्न के लाभकारी फायदे और इसे कैसे खरीदे और पहनने के फायदे जाने।