सपने में कील देखना ( sapne me keel dekhna )
कील का परिचय ( iron nail in dream )
नमस्कार दोस्तों
आप सभी जानते ही होंगे कि कील ( keel ) किसे कहा जाता है कील लोहे की होती है जिसे हम दीवालों में ठोकते है। जब हमारे घर में कोई वस्तु आती है जिसे हमें दीवार पर टांगना होता है तो हम कील ( iron dream meanings ) का उपयोग करते हैं।
मैं भी जब कोई सामान लाता हूं जिसे मुझे अपने घर के दीवारों पर लगाना होता है जैसे जन्माष्टमी होती है तो मैं अपने घर में कृष्ण भगवान के फोटोज लाता हूं ओर उसे अपने घर के दीवारों पर लगा देता हूं। दोस्तों कील का उपयोग तो हम सभी करते हैं। तो दोस्तों चलिए चलते है इसे स्वप्न ज्योतिष शास्त्र में किस प्रकार देखा जाता है। ( Iron nail dream interpretation)
इसे भी पढ़ें :- सम्मोहन विद्या क्या है और इसे सीखने के अत्यंत शक्तिशाली फायदे ?
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र और कील
दोस्तों सपना सबको आता है लेकिन कोई सपना हमें याद रहता है तो कोई सपना हमें नहीं याद रहता है लेकिन दोस्तों जो सपना अच्छा होता है तो वह सपना हमें याद रहता है और जो सपना बुरा होता है (sapne me keel dekhna ) वह सपना भी हमें याद रहता है। दोस्तों सपना तब फल देता है जब वह सपना अलग अलग रूपों से आपको दिखाई दे अगर कोई सपना आपको एक बार ही दिखाई देता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है ( sapne me keel ) अगर वही सपना आपने दो से तीन बार देखा है तो वह उसका फल देता है।
जैसे मैंने अभी कहा था दोस्तों अलग अलग रूपों से इसमें इसका मतलब यह है कि जैसे आपने सपने में कील देखा और दूसरे दिन भी आपने कील देखा लेकिन वह जगह अलग हैं जैसा आपने पहले देखा था तब भी उसका मतलब वही होता है आपने कील को देखा है इसमें जगह मैटर नहीं करता। इसी प्रकार अगर आप सपने में कील देखते है तो यह सपना स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुरा सपना माना गया है। यह सपना घर में बंटवारा होने की ओर संकेत करता है। ( Sapne me keel )
इसे भी पढ़ें :- टोना टोटका क्या होता है और टोना टोटका हटाने का उपाय ?
इसे भी पढ़ें :- टोना टोटका क्या होता है और टोना टोटका हटाने का उपाय ?
प्रश्न 1. सपने में कील देखना ( iron nail )
उत्तर : स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में कील देखता ( sapne me keel ) है तो यह सपना बुरा सपना माना गया है यह सपना उसके आने वाले समय में उसके घर में बंटवारा होने की ओर संकेत करता है अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उसके लिए भी उसके भी आने वाले समय में उसके भी परिवार में बंटवारा होने की ओर यह सपना संकेत करता है।
इसे भी पढ़ें :- बच्चे को नजर से बचाने के 15 जबरदस्त उपाय ?