सपने में छिपकली को मारना,(sapne me chipkali ko marna)
नमस्कार मित्रों आशा है आप सभी बाला जी की कृपा से अच्छे होंगे। मित्रों आज का हमारा विषय है सपने में “छिपकली को मारना देखने,( Sapne Me Chipkali ko marna dekhna )का फल” क्या होता है ?शुभ होता है अथवा शुभ होता है!
सपनों की दुनिया बडी ही हसीन और सुहानी होती है।पर कभी-कभी ऐसे सपने हम देखते हैं जिससे हमारे दिलों दिमाग में खौफ बैठ जाता है।लोगों की प्रवृत्ति होती है कि वो छोटी मोटी जीवो को देखकर डर जाते हैं।खासकर महिलाएं छिपकली ( sapne me chipkali marna ) का नाम सुनते ही डर से पसीने पसीने हो जाती है।
छिपकली का नाम सुनते ही डर से हमारे शरीर के रोंगटे खड़े हो हो जाते हैं।ऐसे में सोचिए अगर छिपकली का सपना आ जाए तब तो आप उठकर सबसे पहले देखेंगे कि कही छिपकली आपके आसपास तो नहीं।
आइए सबसे पहले हम यह जानते हैं कि सपने में हमारे द्वारा छिपकली को मारने देखने,( Sapne Mein Chipkali Marne Se Kya Hota Hai ) का हमारे वास्तविक जीवन से क्या संबंध है? कुछ विद्वान लोगों का यह तर्क है कि सपने में छिपकली को मारना देखना हमारी वर्तमान स्थिति को दर्शाता है।
जिसमें हम अंदर ही अंदर किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा भयभीत होते हैं।जैसे हो सकता है हमारी शादी शुदा जिंदगी अच्छी ना चल रही हो और हमें यह भय हो कि हमारा जीवन साथी हमें छोड़कर तो नहीं चला जाएगा।
कभी-कभी हमारे हर काम में अर्चन आने लगती है।सफलता हम से कोसों दूर चली जाती है।ऐसे में हमारे मन में क्रोध और हीन भावना उत्पन्न होती है और हम ऐसे सपने देखते हैं।
वैसे तो छिपकली को लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है।कहा जाता है कि जिस घर में छिपकली की संख्या अधिक होती है वहां मां लक्ष्मी का निवास होता है। किंतु आइए सपने में छिपकली को मारने देखने,( khwab mein chipkali ko marna ) का क्या तात्पर्य है हम स्वप्न शास्त्र के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं की छिपकली को मारने का सपना शुभ होता है अथवा अशुभ होता है?
इसे भी पढ़े :- जाने सपने में शेर का बच्चा देखने का क्या अर्थ होता है।
सपने में छिपकली को मारना देखना,(sapne me chipkali ko marna dekhna)
उत्तर:- किसी भी पुरुष अथवा महिला द्वारा यदि सपने में यह देखा गया है कि वह छिपकली को मार रहा है,(sapne me chipkali marna dekhna ka matlab) या रही है तो आपको सावधान रहने की जरुरत है। क्योंकि यह सपना बहुत ही अशुभ होता है।
यह सपना आपके आने वाले भविष्य में होने वाले कठिन संघर्षों को दर्शाता है।आपके काम धंधे बिगर जाएंगे तथा सामाजिक अवधे पर भी आप असहाय हो जाएंगे क्योंकि आपको किसी के भी द्वारा मदद ना मिलने के आसार बनेंगे।
आपके अपने ही जरुरत पड़ने पर आपसे मुंह मोड़ लेंगे।आपको अत्यधिक क्रोध आएगा तथा मानसिक स्थिति दयनीय होने की संभावना है।आपका मन और मस्तिष्क किसी भी काम को करने में एकाग्र नहीं रहेगा।
इसेभी पढ़े :- जरकन ( zicron american diamond ) क्या होता है, जरकन के फायदे और इसे कैसे खरीदे ।
सपने में छिपकली को मारना,(sapne me chipkali ko marna)
उत्तर:- यदि आप व्यापारिक वर्ग से हैं और आपने सपने में खुद को छिपकली को मारते देखा,(sapne mein chipkali ko marte dekhna ) है तो आपका काम धंधा चौपट होने वाला है।आपको आर्थिक क्षति का भी सामान करना पड़ सकता है।
आप पर कर्ज भी बढ़ सकता है।लोगों का आप पर विश्वास कम हो जाएगा जिसकी वजह से काम धंधे में बहुत सी रुकावटें आएंगी मानसिक अशांति बढ़ने के साथ-साथ क्रोध में भी वृद्धि होगी।इस स्वप्न के प्रभाव को कम करने के लिए आपको ध्यान करना चाहिए तथा पक्षियों को दाना डालना चाहिए।
इसे भी पढ़े :- गोमेद रत्न क्या है, गोमेद रत्न के फायदे और चमत्कारी रत्न से क्या होता है जाने।
सपने में छिपकली को मारना ,(sapne me chipkali ko marna)
उत्तर:- यदि यह सपना किसी रोगी के द्वारा देखा गया है तो यह उसके लिए शुभ संकेत नहीं है।दवाइयों का डोज बढ़ने के साथ-साथ हो सकता है की आप और भी कई बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे।दवाइयों पर खर्च बढ़ेगा।
किंतु स्वस्थ में लाभ ना के बराबर होगा।इस स्वपन के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए बुधवार को काली गाय को हरा चारा खिलाएं इससे कुछ हद तक बीमारियों से निजात मिल सकता है।
आशा है आप सभी को मेरा यह लेख पसंद आया होगा।हम और भी तरह -तरह के स्वप्न फलों के बारे में आपको जानकारी देते रहेंगे।आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हमारे साइट पर विजिट करने के लिए।कृपया अन्य लोगों के साथ भी यह जानकारी साझा करें।