माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना करे ये 7 दिव्य उपाय

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना करे ये 7 दिव्य उपाय, घर में होगी धन की वर्षा

mata-laxmi-ko-prashan-karne-ke-upay

मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सुख समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। लेकिन जब तक आप पर मां लक्ष्मी की कृपा न हो तब तक जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति असंभव हैं।

अगर आप अपने जीवन में सुख समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति चाहते हैं तो माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 9 उपायों को जरूर जाने –

इसे भी पढ़े : जाने मोती स्टोन धारण करने के दुर्लभ फायदे के बारे में?

1. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विष पूजा करे और पूजा में मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प चढ़ाएं।
इसके अलावा आप गुलाब का अतर मां को लगाए इससे मां जल्द प्रसन्न होती हैं ।

2. आप जब भी घर से बाहर किसी काम से जाते हैं तो माता लक्ष्मी को और अपने इष्ट को नमन करके, और कुछ मीठा खाके निकले इससे आप जो भी काम करने जा रहे हैं इसमें आपको सफलता मिलेगी।

3. अगर आपके घर में मां लक्ष्मी का यंत्र है तो आप शुभ शाम मां लक्ष्मी की पूजा पाठ करने के साथ आपको शाम के समय एक कटोरी में कुछ मिथ मां को भोग में लगाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी आपके घर में निवास करेगी और घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी ।

4. आपको शुक्रवार के दिन लाल चिटियों को कुछ मीठा खिलाना चाहिए । और आटे की लोई भी बनाकर चिटियों को और चिड़ियों को खिलाने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं। और घर में सुख समृद्धि बढ़ती हैं।

5. घर में कभी भी जूठा नही रखना चाहिए और कभी जूठा घर से बाहर नहीं फेकना चाहिए इससे अन्न का अपमान होता हैं इससे मां लक्ष्मी रुष्ठ होती हैं और घर में सुख समृद्धि कभी नहीं बढ़ती घर में दरिद्रता का वास होता हैं।

6. शाम के समय दरवाजे के बाजू में दीपक जलाने से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और धन धान्य से घर भर देती हैं।

Parliament Hill

7. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दान जरूर दे, जो व्यक्ति दान देता हैं उससे मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं इसके सिवा स्फटिक माला धारण करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

इसे भी पढ़े : सपने में मिठाई बाटना कैसा होता हैं

 

Leave a Comment