सपने में काली बिल्ली देखना, ( Sapne Me Kali Billi Dekhna )

सपने में काली बिल्ली देखना, ( Sapne Me Kali Billi Dekhna )

 

सपने में काली बिल्ली देखना

आज के इस पोस्ट में सपने में काली बिल्ली देखना ( sapne mein kali billi dekhna ) शुभ होता है या अशुभ इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले है।

इसे भी पढ़े:- सपने में बिल्ली देखना कैसा होता है जाने।

नमस्कार मित्रों !जय भवानी आशा है आप सभी लोग अपने घर परिवार वालों के साथ बहुत सुखी से रह रहे होंगे एवं आपका व्यापार ,नौकरी ,पेशा खूब फल फूल रहा होगा।

दोस्तों मैं आज आप सभी के लिए एक नया विषय लेकर आई हूं जिसका शीर्षक है सपने में काली बिल्ली को देखना तो आइए जानते हैं क्या यह सपना हमारे लिए शुभ फल देने वाला होता है अथवा शुभ फल देने वाला होता है इसके चर्चा हम इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से करते हैं।

बिल्ली! बिल्ली एक छोटा सा जीव होती है। जो हमारे घर में एवं हमारे घरों के आसपास घूमती दिखाई देती है। बिल्ली बहुत से रंगों की होती है। काला, उजला ,धारी वाली बिल्ली, भूरी बिल्ली बहुत से लोग शौक से बिल्लियों को पालतू जानवर के रूप में पालते हैं एवं उन्हें घर के सदस्य के जैसा प्यार देते हैं।

इसकी आंखें बहुत तेज होती हैं रात के अंधेरे में इनकी आंखें बहुत चमकती है जिसे कोई भी आम इंसान देख कर डर जाए। यह बहुत संवेदनशील होती है हल्की सी आहट पाकर सजग हो जाती है। इसलिए इसे सामान्य चाल से पकड़ना काफी मुश्किल होता है।

इसे भी पढ़े :- सपने में भूत देखने का मतलब जाने।

समाज में बिल्लियों को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां फैली है बिल्ली रास्ता काट दे तो जरूर कुछ अपशकुन होने वाला होता है हो सकता है इससे कुछ प्रमाण भी हूं. यह बात सच भी हो सकती है और नहीं भी  ( मैं यहां किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा रही हूं)

Parliament Hill

एवं ऐसी मान्यता भी है कि बिल्ली यदि किसी सोए हुए इंसान के सर को लगातार सहला रही है तो इसका तात्पर्य है कि आने वाले कुछ दिनों में उस इंसान की मौत होने वाली है। ऐसा भी माना जाता है कि बिल्लियों का रूप धर के हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा विचरण करने आता है।

इसलिए बिल्लियों का घर के पास अधिक मंडराना शुभ नहीं समझा जाता एवं उनके द्वारा लड़ाई -झगड़ा करना भी अशुभ संकेत देता है। वैसे तो इस जीव से बहुत कम ही लोगों को डर लगता है किंतु जब भी अपने आक्रामक रूप में आती है तब ऐसा माना जाता है कि लोगों की जान लेकर ही छोड़ती है।

अंधेरी रात में जब कोई व्यक्ति काली बिल्ली को देखता है तो उसके मन में नकारात्मक शक्ति का विचार आता है एवं उसको देखकर वो बहुत अधिक डर जाता है है फिर तो सपने में यदि काली बिल्ली दिखाई दे तो उसके क्या परिणाम आने वाले हैं भविष्य में इसके बारे में सोच कर लोग काफी हताहत हो जाते हैं।

तो आइए चलते हैं और जानते हैं कि क्या कहता है हमारा स्वप्न शास्त्र एवं ज्योतिष विज्ञान। सपने में काली बिल्ली को देखने के बारे में इसका फल शुभ होता है अशुभ होता है आइए इसकी चर्चा विस्तार से करते हैं।

इसे भी पढ़े :- सपने में नागमणि देखना।

सपने में काली बिल्ली देखना, ( Sapne Me Kali Billi Dekhna )

उत्तर :- सपने में काली बिल्ली देखना यह सपना किसी व्यापारिक वर्ग के द्वारा देखा गया है तो उसका आशय यह है कि आने वाले समय में उसका समय बहुत ही अच्छा होगा। सोने के समान चमकने वाला होगा।उसके भाग्य के ताले खुलने वाले हैं एवं आर्थिक लाभ भी उसे विभिन्न स्रोतों से होगा ।

सपने में काली बिल्ली देखना, ( Sapne Me Kali Billi Dekhna )

उत्तर:- सपने में काली बिल्ली देखना यह सपना किसी नौकरी पेशा वाले वर्ग के द्वारा देखा गया है। तो उसका आशय है कि आने वाले समय में जिस प्रकार बिल्ली हल्की सी आहट पाकर खुद को सजग कर लेती है एवं अपने शिकार को अपने हाथ से जाने नहीं देती।

ठीक उसी प्रकार आप भी आने वाले समय में विभिन्न अवसरों का लाभ पूरी तरह से उठाएंगे। जिससे आपको खूब सफलता मिलेगी एवं आपका भविष्य स्वर्णिम होगा। समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी एवं आपका मन काफी खुश रहेगा।

इसे भी पढ़े :- सपने में काला सांप देखना कैसा होता है।

सपने में काली बिल्ली देखना, ( Sapne Me Kali Billi Dekhna )

उत्तर:- सपने में काली बिल्ली देखना सपना किसी बीमार व्यक्ति के द्वारा देखा गया तो उसका तात्पर्य है कि आने वाले समय में उसकी सारी परेशानियां धीरे-धीरे खत्म होने वाली है एवं आप को विभिन्न प्रकार से लोगों की भी सहायता प्राप्त होगी।

जिससे आपको आर्थिक लाभ भी संभव है. आपके घर परिवार वालों का भी आपको साथ मिलेगा एवं मांगलिक कार्य भी आपके घर परिवार में संपन्न होने की प्रबल संभावना है।

सपने में काली बिल्ली देखना, ( Sapne Me Kali Billi Dekhna )

उत्तर :-सपने में काली बिल्ली देखना यह सपना किसी बेरोजगार युवक या युवती के द्वारा देखा गया है तो उसका तात्पर्य है कि आने वाले समय में उसे रोजगार के विभिन्न शुभ अवसर मिलेंगे।

इसमें आप अपनी दक्षता से अच्छा मुकाम हासिल करेंगे एवं आने वाले समय में धन संबंधित सारी परेशानियों एवं आर्थिक स्थिति भी बहुत मजबूत होगी।

इसे भी पढ़े :- सपने में चूहा देखने का क्या मतलब होता है।

सपने में काली बिल्ली देखना, ( Sapne Me Kali Billi Dekhna )

उत्तर :-सपने में काली बिल्ली देखना यह सपना किसी ऐसे नवयुवक या युवती के द्वारा देखा गया है जिनका विवाह योग्य उम्र हो तो इसका तात्पर्य है आने वाले समय में उन्हें बहुत ही अच्छा जीवनसाथी मिलने वाला है।

जो उनके कदम से कदम मिलाकर चलेगा एवं आपका बहुत मान सम्मान करेगा। आपका आने वाला दांपत्य जीवन बहुत ही खुशहाल रहेगा। आपका विवाह भी एक कुलीन परिवार में होगा। जिस पर आपका मन काफी हर्षित रहेगा। भविष्य में किसी भी चीज की कमी नहीं रहेगी।

सपने में काली बिल्ली देखना, ( Sapne Me Kali Billi Dekhna )

उत्तर :-सपने में काली बिल्ली देखना यह सपना किसी गर्भवती स्त्री के द्वारा देखा गया है तो इसका अर्थ है आने वाले समय में आपको बिल्ली के समान तेज चाल वाला संतान प्राप्त होगा।

जो दिमाग से भी काफी तेज होगा। आने वाले समय में आपका घर खुशियों से भरने वाला है एवं आपके घर मा लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है। आने वाला समय आपके लिए सौभाग्य लेकर आने वाला है।

इसे भी पढ़े :- सपने में काली बिल्ली देखना शुभ होता है या अशुभ।

सपने में काली बिल्ली देखना, ( Sapne Me Kali Billi Dekhna )

यह सपना हर एक आयु वर्ग के लोगों के लिए शुभ है एवं आने वाले समय में धन लाभ की स्थिति बनने की संभावना को दर्शाता है तथा आपके जीवन में आपको आगे अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भी शुभ संकेत देता है।

आशा है आप सभी लोगों के मन में उठने विभिन्न प्रकार के सवालों के जवाब मेरे इस लेख के माध्यम से आपको मिल गया होगा फिर भी कोई त्रुटि रह गई होगी तो उसके लिए मैं क्षमा चाहती हूं आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद।

हमारे वेबसाइट पर विजिट करने के लिए ऐसे ही अपना सहयोग हमें देते रहें जिससे आपको हम नई-नई जानकारियां अपने वेबसाइट के माध्यम से देते रहें आप सभी का धन्यवाद।

जय भवानी

 

Leave a Comment