daybitij ka upchar
daybitij ka upchar, डायबिटीज का उपचार
डायबिटीज का उपचार :- (daybitij ka upchar)
1. डायबिटीज के नए या पुराने रोगी को मीठे शुगर वाले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए इस रोग में धीरे-धीरे पैदल चलना तथा प्रातः कालीन इधर उधर आना जाना अवश्य करना चाहिए।
2. जामुन की गुठली 5 तोला सोना 5 तोला गुड़मार बूटी 10 तोला इन सबको कूट पीसकर ग्वारपाठे के रस में घोटकर 44 गोलियां बना लें इन्हें दिन में तीन बार पानी के साथ सेवन करते रहने से डायबिटीज का रोग शीघ्र दूर हो जाता है।
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
3. जामुन के चार हरे और नरम पत्ते खूब बारीक 68 ग्राम पानी में रगड़ कर, छानकर प्रातः 10 दिन तक लगातार पिए इसके पश्चात इसे हर 2 महीने बाद 10 दिन तक ले मधुमेह दूर करने की याद आती उत्तम औषधि है।
4. रुक की प्रारंभिक अवस्था में जामुन के 4 पत्ते प्रातः काल तथा शाम को चबाकर खाने से तीसरे दिन ही मधुमेह में आपको लाभ दिखाई देगा।
5. करेला का सेवन भी डायबिटीज के लिए अत्यधिक लाभकारी है।
6. मेथी दाना 6 ग्राम लेकर थोड़ा सा कूट लें और शाम को पानी में भिगो दें। सुबह प्रातः काल इसे खूब घोटे और बिना मीठा मिला है इसे पीले। 2 महीने तक इसका सेवन करने से डायबिटीज नाम का रोग दूर हो जाता है।
We have given you great information, we hope that you will continue to provide such information even further. Read More…डायबिटीज मधुमेह क्या है? What is Daybitij in Hindi