सपने में शेर का पीछे पड़ना,( Sapne Mein Sher Ka Piche padna)
इसे भी पढ़े :- सपने में सफेद शिवलिंग देखना कैसा होता है जाने।
जय नरसिंह बाबा! नमस्कार दोस्तों आशा है आप सभी लोग अपने परिवार वालों के साथ बहुत ही खुश होंगे एवं आपका परिवार सुख शांति से अपना जीवन यापन कर रहा होगा मेरी बाबा से यही विनती है कि हम सभी लोगों पर अपनी कृपा दृष्टि वो यूं ही बनाए रखें।
दोस्तों आज मैं आप सभी के लिए एक नया विषय लाए हो जिसका शीर्षक है” सपने में शेर का पीछा पड़ना देखना,(Sapne Mein Sher Ka Piche padna) भ होता है अथवा अशुभ होता है इस बात की चर्चा हम इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से करेंगे।
दोस्तों !दुश्मन पीछे पड़ जाए तो उससे आप कुछ पल के लिए छुटकारा पा सकते हैं किंतु आप कल्पना कर सकते हैं कि जब कोई जानवर किसी के पीछे पड़ जाए।उसकी हालत कितनी गीली हो जाएगी।वह भागते भागते थक जाएगा।किंतु जानवर उसका पीछा करते-करते नहीं थकेगा।
ऐसे में जब शेर पीछे पड़ जाए तब क्या हो??? हमारी तो सांसे अटक जाएगी।शायद शरीर इतना कांपने लगे कि हम एक कदम भी ना चल पाए और एक ही झटके में शेर हमारा शिकार कर ले।
सोचिए जरा ऐसे में सपने में शेर का हमारा पीछे पड़ना दिख जाए तब क्या होगा?? जब हम लोग अपने आपको सपने से उठने के बाद खुद को जीवित देखेंगे तो यकीन मानिए वह सबसे खुशनुमा पल होगा किंतु जब डर से हम लोग बाहर आएंगे।
तो हमारे दिमाग में यही चलेगा कि आदमी क्या कम थे जिंदगी में जो अब शेर भी पीछे पड़ गया,( Sapne Mein Sher Ka Piche Padta dekhna)आखिर आने वाले समय में होगा क्या शुभ होगा अथवा अशुभ होगा आने वाला समय तो आइए जानते हैं- क्या कहता है हमारा स्वप्न शास्त्र एवं ज्योतिष विज्ञान सपना में शेर का पीछे पड़ना देखने के बारे में इसकी चर्चा हम विस्तार से करते है।
इसे भी पढ़े :- मोती रत्न के लाभकारी फायदे और इसे कैसे खरीदे और पहनने के फायदे जाने।
सपने में शेर का पीछे पड़ना,( Sapne Mein Sher Ka Piche padna)
उत्तर:- यदि यह सपना,( Sapne Mein Sher Ka Piche padhne ka matlab)किसी नौकरी पेशा वाले के द्वारा देखा गया है तो आने वाला समय उसके लिए काफी कांटों से भरा रहने वाला है। बात- बात में लोग उसके टांग खींचने के लिए पहले से तैयार बैठे रहेंगे।
अनावश्यक आपके साथ शत्रु बढ़ जाएंगे।आने वाला समय अच्छा फल भी देने वाला रहेगा तथा बुरा फल भी देने वाला रहेगा जैसे आप तरक्की भी करेंगे लेकिन लोग आपकी तरक्की को देखकर खूब जलेंगे।
आपके द्वारा कोई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न होगा जिसकी वजह से आपके आसपास के लोग आपसे खूब जलेंगे। फिर भी आने वाले समय में सतर्क रहें क्योंकि हो सकता है कोई गुप्त शत्रु घात लगा कर बैठा हो और आप पर हावी भी हो सकता है।
सपने में शेर का पीछे पड़ना,( Sapne Mein Sher Ka Piche padna)
उत्तर:- यदि यह सपना किसी व्यापारिक वर्ग के द्वारा देखा गया है तो उसके लिए आने वाला समय मिलाजुला प्रभाव देने वाला है कुछ जगहों पर उसे लाभ मिलेगा तो कुछ जगह पर उसे हानि मिलेगी।
अपने धन का प्रदर्शन किसी भी व्यक्ति के सामने ना करें अन्यथा आपको भारी भरकम हानि की संभावना है।अपना कीमती सामान संभाल कर रखें क्योंकि आने वाला समय गुप्त शत्रुओं के लिए भी लाभकारी होगा।
और आपके ऊपर अपनी पूरी पकड़ बनाने की वे लोग कोशिश करेंगे। जितना हो सके खुद को साधारण दिखाएं अन्यथा आपके दुश्मन आपके पीछे पड़े रहेंगे और आपको मानसिक यातनाएं भी देंग।
इसे भी पढ़े :- मच्छ मणि के फायदे और इसे कोन धारण कर सकता है और इसे कैसे खरीदे ।
सपने में शेर का पीछे पड़ना,( Sapne Mein Sher Ka Piche padna)
उत्तर:- यदि यह सपना,( sapne mein shayari Piche padhna Kaisa Hota) किसी बीमार व्यक्ति या उसके परिवार वालों के द्वारा देखा गया है।तो यह दर्शाता है कि यह सपना आपके लिए शुभ फल भी देगा और अशुभ फल देगा।आपको स्वास्थ्य लाभ तथा धन लाभ दोनों मिलेगा।
जिससे आपके गुप्त शत्रु के आंखों में आप खटकने लगेंगे .लोग आपकी परिस्थिति को गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे किंतु लोग पूरी तरह कामयाब भी नहीं हो पाएंगे आपको आने वाले समय में थोड़ी बहुत मानसिक शांति मिल सकती है।
सपने में शेर का पीछे पड़ना,( Sapne Mein Sher Ka Piche padna)
उत्तर :-यदि यह सपना किसी ऐसे स्त्री या पुरुष के द्वारा देखा गया है जिसकी उम्र शादी योग्य है तो उसे आने वाले समय में संभलकर चलना चाहिए क्योंकि आपकी खुशियों में ग्रहण लगाने वाला कोई है जो सुनहरे मौके का इंतजार कर रहा है।
और आपके ऊपर वार करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। आपका विवाह अच्छे घर में संपन्न होगा किंतु हो सकता है ससुराल पक्ष के कुछ लोगों से आपकी ना बने। वह लोग हमेशा आपके अवगुण को ही देखें एवं उसी को जगजाहिर करें।
छोटी-छोटी बात को लेकर आप को अपमानित करें।अतः विवाह करने से पूर्व अपने ससुराल पक्ष तथा वर या वधू की जानकारी अच्छे से ले ले।तत्पश्चात विवाह जैसे शुभ कार्य को पूर्ण करें।
इसे भी पढ़े :- ओपल रत्न क्या है, ओपल रत्न के फायदे और ओपल रत्न कैसे खरीदे।
सपने में शेर का पीछे पड़ना,( Sapne Mein Sher Ka Piche padna)
यह सपना किसी भी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा देखा गया है तो इसका आशय यह है कि आने वाले समय में आपको अच्छी खबरों के साथ -साथ बुरी खबरें भी मिल सकती है।आप जहां एक कदम तरक्की करेंगे लोग आपको गिराने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।
लोग आप की छवि को नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास कर सकते हैं।अतः आने वाले समय में धैर्य से काम ले एवं अपनी अच्छी चीजों का प्रदर्शन हर एक लोगों के सामने ना करें!
आशा है आप लोगों को आपके मन में उठ रहे ढेरों सवाल के जवाब मिल गए होंगे एवं मेरा यह लेख बहुत पसंद आया होगा ।आप लोग मुझे अपना प्यार ऐसे ही देते रहे ।आपके द्वारा दिया गया प्यार- सम्मान ही मुझे अच्छे-अच्छे लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है।
आप लोग ऐसे ही विभिन्न प्रकार की जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें एवं अपने दोस्तों एवं परिवार वालों को भी हमारे इस वेबसाइट के बारे में बताएं ताकि उन तक भी अच्छी अच्छी जानकारियां पहुंच सके एवं उन जानकारियों से उन्हें लाभ मिल सके। आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद हमारे वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!
जय नरसिंह बाबा