सपने में सोना चांदी देखना ( sapne me sona chandi dekhna )
सपने में सोना चांदी देखना ( sapne me sona chandi dekhna ):- दोस्तों आशा है बाबा भैरव की कृपा से आप सब बहुत ही कुशल मंगल होंगे एवं आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा होगा एवं आपके परिवार वाले हंसी खुशी रह रहे होंगे। आपकी सारी परेशानियां खत्म हो रही होंगी मेरी बाबा भैरव से यही प्रार्थना है,
कि हम सब ऐसे ही हंसते गाते मुस्कुराते रहें तो आइए फटाफट जानते हैं क्या है आज का हमारा विषय. दोस्तों! आज मैं आप सभी के लिए एक नया अभी से लेकर आई हूं जिसका शीर्षक है सपने में सोना चांदी देखना उसका फल शुभ होता है अथवा अशुभ होता है ????
सपने हर किसी का एक सपना होता है कि वह बड़ा होकर कुछ एक मुकाम हासिल करें । किंतु कभी-कभी सपने हमसे काफी मेहनत मांगते हैं। तभी जाकर वह पूरा होते हैं .जब हम सपनों को पाने के लिए पूरा जी जान लगा देते हैं. तब जाकर कोई हमारा सपना पूरा होता है ।
ऐसे में हमारा यह सपना होता है कि हमारे पास खूब पैसा धन दौलत सोना चांदी खूब सारे हो. लेकिन वास्तविकता इस परिकल्पना से काफी दूर होती है । सोना चांदी जिसके बिना हम लोग की दुनिया अधूरी लगती है । कुछ खास फेस्टिवल है तो सोना -चांदी खरीदना है शादी होना है तो सोना- चांदी खरीदना है। यदि किसी बच्चे का जन्म हुआ है तो सोना या चांदी खरीदना है।
दोस्तों सोना और चांदी हमारे लिए बहुत ही शुभ धातु होते हैंं। इसका प्रयोग प्राचीन काल से हमारे बुजुर्गों द्वारा होता आया है क्योंकि सोना तन को शक्ति देता है एवं चांदी मन को शक्ति देता है इसीलिए हमारे यहां या परंपरा रहती है कि सोने और चांदी से बनी हुई चीजें का इस्तेमाल हम लोग अधिक से अधिक करते हैं ।
जिससे हमारी न केवल शारीरिक क्षमता बल्कि मानसिक क्षमता भी अच्छी हो एवं हमारा व्यक्तित्व एक प्रतिभावान वैभव वन बने किंतु क्या हो जब सपने में सोने चांदी दिखाई देने लगे। ऐसे में तो इंसान खुशी से गदगद हो उठेगा।
उसे ऐसा लगेगा कि साक्षात मां लक्ष्मी ने उसके सपने में दर्शन दे दिया है। उसके आंखों से नींद कोसों दूर चली जाएगी एवं वह भगवान से यही मनाएगा कि प्रभु यह जो सपना मैंने देखा है वह सच हो जाए बस वह सच कर दीजिए यह तो हुई इंसान की कामना ।
आइए हम जानते हैं क्या कहते हैं हमारा स्वप्न शास्त्र एवं ज्योतिष विज्ञान सपने में सोना चांदी देखने के बारे में?
सपने में सोना चांदी देखना? ( Sapne me sona chandi dekhna )
उत्तर :-आज हम सबसे पहले व्यापारिक वर्ग की चर्चा करेंगे यदि किसी व्यापारिक वर्ग के द्वारा सपने में सोना चांदी देखा गया है। इसका तात्पर्य है कि भगवान ने आपके किस्मत के सारे दरवाजे खोल दिए हैं ।
मां लक्ष्मी साक्षात सोने चांदी के स्वरूप में आप को दर्शन दे रही है. सोना जहां आपकी किस्मत को चमकता दिखाता है वहीं चांदी यह दर्शाता है कि आपको असीम शांति एवं शीतलता ।
आने वाले समय में मिलेगी बहुत ही शुभ सपना है और यह सपना किसी गिने-चुने लोगों को ही आता है । यह सपना दिखाता है कि आप बहुत ही सौभाग्यशाली हैं तभी प्रकृति के द्वारा आपको यह शुभ संदेश दिया जा रहा है।
सपने में सोना चांदी देखना? ( Sapne me sona chandi dekhna )
उत्तर :-यदि किसी बीमार व्यक्ति द्वारा या उसके परिवार वालों के द्वारा सपने में सोना चांदी को देखा गया है तो इसका तात्पर्य यह है कि भगवान ने आपकी प्रार्थना सुन ली है और आपकी कष्टों का निवारण का समय हो चुका है।
अब आपका शुभ एवं मंगल समय शुरू होने वाला है। अब आपके द्वारा बहुत से मांगलिक कार्य संपन्न होंगे । आपको बहुत ही कष्ट मिल चुका है लेकिन अब आने वाले समय में कष्ट आपको छू भी नहीं पाएगा एवं आपकी आर्थिक उन्नति बड़े स्तर पर होने वाली है,
तथा लोगों के बीच आपका मान सम्मान बढ़ने वाला है एवं आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा तथा आपका रोजी रोजगार भी बहुत बढ़िया चलेगा । आप जिस भी काम को छू देंगे वह काम सोना हो जाएगा।
सपने में सोना चांदी देखना? ( Sapne me sona chandi dekhna )
उत्तर :-यदि बेरोजगार युवक या युवती के द्वारा सपने में सोना चांदी देखा गया है तो इस बात का अर्थ यह है कि अब उसकी किस्मत खुलने वाली है। वह बहुत सौभाग्यशाली है तभी भगवान के द्वारा यह सपना उसे दिखाया गया है अब उसके पास अवसरों का भंडार होने वाला है अब उन्हें उनके मन मुताबिक काम मिलेगा जिसे करके वह अपना आर्थिक एवं सामाजिक मान को बढ़ाने में सक्षम हो जाएंगे उनके विदेश दौरे का भी योग बनता है।
हो सकता है कि आपको अचानक से ही कुछ बड़ा प्रस्ताव मिल जाए जिससे आपको भविष्य में बहुत ही फायदा होने वाला है। यह सपना उनके लिए बहुत ही शुभ एवं फलदाई है।
सपने में सोना चांदी देखना? ( Sapne me sona chandi dekhna )
उत्तर:- यदि किसी ऐसे स्त्री या पुरुष के द्वारा जिनकी संतान नहीं है । सपने में सोना -चांदी देखा गया है तो इसका तात्पर्य यह है कि आने वाले समय में उनका पुत्र या पुत्री सूर्य के समान तेजस्वी एवं चंद्र के समान शीतलता प्रदान करने वाले होंगे । एवं उनके संतान प्राप्ति के बाद उनकी किस्मत दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेगी।
आने वाला संतान उनके प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करेगा एवं विभिन्न प्रकार के मांगलिक कार्यों का समापन भी होगा.
सपने में सोना चांदी देखना? ( Sapne me sona chandi dekhna )
उत्तर :-यदि आप नौकरीपेशा वाले हैं और आपके द्वारा सपने में सोना चांदी देखा गया है तो यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ है बहुत से नवीनतम कार्यों की शुरुआत होने वाली है एवं आपके द्वारा किया गया अभी का निवेश भविष्य में आपको बहुत ही लाभ देने वाला है आप को पदोन्नति के भी संभावना है ।
घर परिवार आपका खुशियों से भरा रहेगा एवं इस समय आपको शारीरिक बल के साथ-साथ मानसिक बल भी प्रबल मात्रा में मिलेगा। जिससे आप अपने कार्यों को पूर्ण दक्षता के साथ करने में सक्षम होंगे और समाज में आप की खूब वाहवाही होगी, आपका खूब मान सम्मान बढ़ेगा।
सपने में सोना चांदी देखना? ( Sapne me sona chandi dekhna )
उत्तर:- यदि यह सपना किसी ऐसे मनुष्य के द्वारा देखा गया है। जिनकी संतान हो तो उन्हें संतान के पक्ष से बहुत ही शुभ समाचार मिलने वाला है । हो सकता है उनका संतान किसी ऊंचे पद पर ऑफिसर बन जाए या फिर उसे विदेश जाने का मौका मिले या यह भी हो सकता है कि किसी प्रतिष्ठित संस्था के द्वारा कोई पुरस्कार भी मिले।
जिससे उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी एवं आय की विभिन्न स्रोत भी बनेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी होगी।
सपने में सोना चांदी देखना? ( Sapne me sona chandi dekhna )
यह सपना जीस भी वर्ग के द्वारा देखा गया है, उन सभी के लिए काफी शुभ एवं फलदाई है इसका हमेशा प्रभाव अनुकूल ही पड़ेगा। आशा है आप सभी को मेरा लेख बहुत पसंद आ रहा होगा।
आप हमें ऐसे ही अपना प्यार एवं सम्मान देते रहे आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!!हमारे वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आप इसी तरह हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए ताकि आपको विभिन्न जानकारियां उपलब्ध हो सके।
जय बाबा भैरव!!
सपने में सोना देखना, sapne me sona dekhna, seeing gold in dream meaning
https://en.m.wikipedia.org/wiki/Sona