Sapne me Sir Par Chipkali Girna

 

सपने में सिर पर छिपकली गिरना ( Sapne me Sir Par Chipkali Girna )

Sapne me sar par chipkali girna

अगर कोई अपने सपने में सिर पर छिपकली गिरना ( sapne me sar par chipkali girna ) देखना कैसा होता है यह सपना शुभ है या अशुभ।

इसे भी पढ़े :- सपने में चांदी खरीदते देखना ?

नमस्कार दोस्तों बालाजी की कृपा से आप सब लोग बहुत अच्छे से होंगे एवं अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी रह रहे होंगे आशा है आप लोगों का हमारा पिछला लेख बहुत पसंद आया होगा और आपने अपने लोगों के बीच हमारे पोस्ट को शेयर भी किया होगा।

दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए एक नया विषय लेकर आई हूं जिस पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे तो आइए जानते हैं क्या है आज का हमारा विषय है?? दोस्तों आज का हमारा विषय है सपने में छिपकली सिर पर गिरना इस विषय के बारे में हम अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आपको एक-एक जानकारी से अवगत कराएंगे।

आजकल दौड़ती भागती जिंदगी में एक पल का भी सुकून नहीं है। बहुत से लोग इसी सुकून की कमी की वजह से डिप्रेशन जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में जा रहे हैं क्योंकि आवश्यकता से अधिक चीजों के प्रति मोह और उसको पाने की चाह की वजह से हम सब एक ऐसी रेस में भाग रहे हैं जिसका कोई अंत नहीं है बस भागते जा रहे हैं जबकि सुकून हमारे अंदर ही है दुनिया की कोई भी चीज वास्तविक सुख नहीं दे सकती ।

जितना सुख और शांति आपको संतोष दे सकता है। हमारे शास्त्रों में कहा भी गया है संतोषम परम धन किंतु इंसान की इच्छाएं समाप्त ही नहीं होती। रात्रि का ही समय एक ऐसा समय है जब हमें विश्राम करने के लिए मिलता है और उस वक्त हम सोते हुए बहुत से अच्छे खट्टे मीठे बुरे सपने देखते हैं,

उन सपनों में से जो सपने हमें अधिक सुहावने या डरावने लगते हैं, उनको हमारा मस्तिष्क याद रख लेता है और हम जाग जाते हैं और सपने में देखे गए हर एक चीज पर ध्यान से गौर करने लगते हैं कि आखिर हमें यह सपना आया ही क्यों???

इसे भी पढ़े :- सपने में बहुत सारी छिपकली देखना?

Parliament Hill

आखिर प्रकृति इस सपने के माध्यम से क्या कहना चाहती है ??वैसे बहुत से लोगों के द्वारा मैंने सुना है कि यदि छिपकली किसी के सिर पर गिर कर बोल दे तो उसकी किस्मत जाग जाती है वह इंसान यदि मिट्टी को भी छू देता है तो वह चीज सोना हो जाती है आज हम इसी सपने के बारे में चर्चा करेंगे।

आइए जानते हैं क्या कहता है हमारा स्वप्न शास्त्र और ज्योतिष विज्ञान सपने में छिपकली को सिर पर गिरते देखना?

1. सपने में छिपकली सिर पर गिरना? ( Sapne me chipkali sir par girna )

उत्तर:- यदि यह सपना एक बेरोजगार युवक या युवती द्वारा देखा गया है कि सपने में उसके सिर पर छिपकली गिर रही है तो इसका तात्पर्य है कि उसके जीवन में बहुत से अवसर आने वाले हैंं।

अब उनका भाग्य खुलने वाला है, अब जिस भी कार्य को वह करने की सोच रहे हैं. उस कार्य को पूरा होने का समय आ चुका है उन्हें अनेकों अवसर मिलेंगे जिससे भविष्य में उनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी तथा सामाजिक स्थिति भी मजबूत होगी ।अब वह बेरोजगार के धब्बे से मुक्त हो जाएंगे ।

उनके सारे सपने अब साकार होंगे। समय आ गया है जब उनके मेहनत का मीठा फल अब उन्हें खाने को मिलेगा एवं ईश्वर की कृपा भी उन्हें प्राप्त होगी । हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी कुल मिलाकर यह सपना उन लोगों के लिए बहुत ही मांगलिक कार्यों के संपन्न होने का सूचक है।

2. सपने में सिर पर छिपकली गिरते देखना? ( Sapne me sir par chipkali girte dekhna )

उत्तर :-यदि आप नौकरी पेशा वाले लोग हैं और आपके द्वारा सपने में छिपकली को सिर पर गिरते देखा गया है तो इसका तात्पर्य यह है कि आप पर अवसरों की बारिश होने वाली है।

अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने अवसरों का लाभ उठाते हैं एवं जीवन में आगे बढ़ते हैं एवं कितना उससे अधिक से अधिक आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति को प्राप्त करते हैं । भगवान आपको आपके आने वाले सुनहरे भविष्य की पृष्ठभूमि को कैसे तैयार करें ????

इसे भी पढ़े :- सपने में छिपकली देखना, पकड़ना, गिरना, और भी सपनों की जानकारी के लिए इस लेख को पढ़े ।

इसकी सूचना दे रहे हैं इस सपने के माध्यम से अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे भगवान द्वारा दी गई इस मीठे फल का उपयोग करते हैं एवं अपने आने वाले भविष्य को कैसे अच्छा एवं सुगम बनाते हैं जहां आपके सभी सुख-सुविधाओं का भरपूर ख्याल रखा जाएगा तथा आपकी ख्याति भी खूब बढ़ेगी।

3. सपने में सिर पर छिपकली गिरते देखना? ( Sapne me sir par chipkali girte dekhna )

उत्तर :-यदि यह सपना किसी रोगी के द्वारा देखा गया है तो यह सपना दर्शाता है कि अब उसे उसकी रोगी काया से मुक्ति मिलने वाली है तथा अब उसका भाग्य भी उज्जवल होने वाला है। उसका भविष्य बहुत ही बढ़िया होगा तथा उसे चारों ओर से धन लाभ की भी प्रबल संभावना होगी।

4. सपने में सिर पर छिपकली गिरना? ( Sapne me sar par chipkali girna )

उत्तर:- यदि यह सपना किसी व्यापारिक वर्ग के द्वारा देखा गया है तो यह सपना दर्शाता है कि आप पर अचानक से अवसरों की बरसात होने वाली है और आपका व्यवसाय काफी फले का खुलेगा एवं आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने की संभावना है।

इसे भी पढ़े :- सपने में मनी प्लांट देखना?

आपको किसी अपने के द्वारा धन जमीन जायदाद की भी प्रबल संभावना है या यूं कहें कि आपको भगवान द्वारा अब चारों ओर से खुशियों के आगमन का संदेश मिल रहा है और आपके लिए यह सपना बहुत ही शुभ एवं उत्तम है।

आशा है आप सभी को अपने अपने सवालों के जवाब मिल गए होंगे और आप मेरे द्वारा दिए जा रहे हैं जवाबों से काफी हद तक संतुष्ट होंगे। फिर भी यदि कोई गलती होती है मुझसे तो उसके लिए मुझ क्षमा करें ।

आपसे निवेदन है कि आप हमारे वेबसाइट पर अधिक से अधिक विजिट करें एवं हमें अपना प्यार और सम्मान इसी तरह देते रहें। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

फिर एक नई पोस्ट को लेकर मैं आप लोगों के सामने हाजिर होंगी और आप के विभिन्न सवालों के जवाबों को भी दूंगी आप सभी लोगों को मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment