सपने में पानी में डूबना
नमस्कार दोस्तों
आज हम बात करेंगे की सपने में पानी में डूबने का क्या मतलब होता है दोस्तों आप सब पानी को तो जानते ही होंगे और दोस्तों आपने जल ही जीवन है इसके बारे में तो सुना ही होगा। दोस्तों पानी बहुत अमूल्य चीज है इसका कोई मूल्य नहीं है यह कुदरत की देन है कुदरत का हमारे उप्पर हाथ है इसलिए वह हमें जल जैसी अमूल्य चीजें दे रहा है। दोस्तों आप सभी को तो पता ही होगा की पानी के अंदर हाइड्रोजन और ऑक्सीजन होता है।
Sapne me pani me dubna |
सपने में पानी में डूबना और स्वप्न ज्योतिष शास्त्र
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र सपने में पानी में डूबना इस सपने को अच्छे नजरिए से देखता है सपने में पानी में डूबना (sapne me pani me dubna) एक अच्छा सपना माना गया है ।
दोस्तों सपने में पानी देखने की बहुत सारी अवस्थाएं होती है जैसे :- सपने में नदी का पानी देखना, सपने में बाढ़ का पानी देखना, सपने में साफ पानी देखना, सपने में गंदा पानी देखना, सपने में पानी गिरना, सपने में झील देखना, सपने में समुद्र देखना, सपने में बरसात देखना, सपने में कुआं देखना, सपने में गरम पानी देखना, सपने में पानी पीना, सपने में पानी में डूबना इन सभी सपने में पानी देखने की अवस्थाओं को हम एक एक करके अच्छी तरह से बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
सपने में पानी में डूबना (sapne me pani me dubna)
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में पानी में डूबना यह सपना एक बुरा सपना माना गया है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में खुद को पानी में डूबते देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे अत्यधिक मेहनत करना पड़ेगा अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना एक बुरा सपना है आने वाले समय में उन्हें भी अत्यधिक मेहनत करना पड़ेगा तो दोस्तों इस प्रकार से यह सपना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए बुरा सपना है।
Jhuthy log ho tum jyotishi