सपने में दादा दादी को देखना (sapne me dada dadi ko dekhna)
दोस्तो आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले है को सपने में दादा – दादी को देखने का क्या मतलब होता है और दोस्तों आप चिंता ना करे हम आपको इस सपने से जुड़े शुभ अशुभ भी बताने वाले है तो दोस्तो सपने में दादा और दादी के सपने का मतलब जानने से पहले में आपको कुछ स्वप्न ज्योतिष शास्त्र से जुडी बाते बताने वाला हूं तो आइए दोस्तो जानते है ।
इसे भी पढ़ें :- भूत प्रेत क्या है और इनसे बचने का उपाय
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
दोस्तो सपने सभी व्यक्ति को आते है कई लोग अपने सपने में रिश्तेदार भी देखते है और ऐसे में लोग सपने में चाचा – चाची, दादा, दादी, मम्मी, पापा, भाई, बहन या और भी रिश्तेदारों को सपने में देखते है सपने हमें अकसर आते रहते है कई सपने हमें सुबह आते है सपने हमें रात को भी दिखाई देते है मगर कई बार हम सपने दोपहर में देखते है लेकिन दोपहर में देखे गए सपने का हमें कोई फल नहीं मिलता है तो ऐसे में हमें ये भी जानना जरूरी है कि सपने हमें किस समय पर फल देते है दोस्तों स्वप्न का उल्लेख महाभारत और रामायण में भी मिलता है ।
कई बार हम सपने भगवान को भी देख लेते है और उस सपने का मतलब जानने की कोशिश करते है और मतलब पता चल जाने पर हम खुश भी हो जाते है ऐसे में हमें सपने को कभी मज़ाक में नहीं लेना चाहिए कई बार ये सपने हमें जीवन में होने वाली कुछ घटनाओं की भी सूचना देते है मगर ये सपने हमें कई बार दोपहर में भी दिखाई देते है जिसका कोई फल हमें प्राप्त नहीं होता ।
इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे
दोस्तों सपने में दादा दादी को देखने का मतलब में आपको बताने वाला हूं और दोस्तों साथ में आपको में सपने में रिश्तेदार देखने का मतलब भी बताने वाला हूं तो आइए जानते है कि सपने में दादा और दादी को देखने का क्या मतलब होता है ।
1. सपने में दादा दादी को देखना ? (Sapne me dada dadi ko dekhna)
उत्तर :- स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में दादा दादी को देखना एक अच्छा फल देने वाला स्वप्न माना गया है यह सपना आपको इस बात की ओर संकेत करता है कि इस समय आपके घर परिवार में खुशियां आने वाली है और इतना ही नहीं यह सपना आपको जल्द ही एक बुद्धिमान बनने का संकेत भी देता है और अगर आप इस समय अपना कोई जीवन साथी ढूंढ रहे हैं तो ये समय आपके लिए बहुत ही शुभ समय होगा और वही अगर कोई सादी सुदा व्यक्ति अगर यह सपना देखता है तो उनके जीवन में भी यह सपना खुशियां आने का संकेत देता है सभी तरह से सपने में दादा दादी को देखने से जुड़ा सपना एक अच्छा सपना है तो दोस्तो मैने आपको सपने में रिश्तेदार देखने का मतलब बताने की बात भी की थी तो इस सपने का मतलब भी आइए जानते है ।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
इसे भी पढ़ें :- टोना टोटका क्या होता है, टोना टोटका हटाने का उपाय
2. सपने में रिश्तेदार देखना ? (Sapne me rishtedar dekhna)
उत्तर :- दोस्तों अभी तक हमने सपने में दादा और दादी के दिखाई देने का मतलब जाना है तो ऐसे में सपने में रिश्तेदारों को देखने (sapne me rishtedaro ko dekhna) का क्या मतलब होगा आइए जानते है ।
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में रिश्तेदार का दिखाई देना भी एक शुभ फल देने वाला सपना माना गया है यह सपना आपको यह बताता है कि अगर आपको सपने में कोई भी रिश्तेदार दिखाई देता है तो समझ जाए कि अब आपका अच्छा समय शुरु होने वाला यह सपना आपको कामयाबी और कर रहे कार्य में तरक्की का संकेत करता है ।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न
इसे भी पढ़ें :- प्रेत आत्मा क्या है ? और उससे कैसे बचे ?
तो दोस्तो आपको पता चल ही गया होगा कि सपने में रिश्तेदार, और दादा दादी का दिखाई देना क्या संकेत देता है ।
Aapne mein pita ko choot lga dekhna
Sapne me Maine mere jinda dada ji ko mare huwe dekha aise bura sapna uthne se pahle ka h
Sapne me mene kisi ajnabi insan ko marte hue dekha phir mra insan jinda ho gya mere samne hi jb sab aantim sanskr ki tayari me laga tha kya matlab he is sapne ka??