सपने में लाश करते देखना,(sapne me lash karte dekhna)

सपने में लाश करते देखना,(sapne me lash karte dekhna)

सपने में लाश करते देखना,(sapne me lash karte dekhna)

 

 

जय मां काली नमस्कार दोस्तों आशा है आप सभी लोग कुशल मंगल होंगे एवं आपके घर परिवार में खुशियों का माहौल होगा आपके घर में सुख शांति का वास होगा।

मां काली से मेरी यही प्रार्थना रहती है कि हम सभी पर अपनी कृपा दृष्टि मां यूं ही बनाए रखें दोस्तों आज मैं आप सभी के लिए एक नया विषय लेकर आई हूं जिसका शीर्षक है सपने में लाश तैरते देखना ,(sapne me lash kart dekhna)इसका फल शुभ होता है अथवा अशुभ होता है इस बात की चर्चा हम इस पोस्ट के माध्यम से करेंगे।

 

जब हमारे शरीर से आत्मा निकल जाती है तब हमारा शरीर मृत अवस्था को प्राप्त कर लेता है। उस अवस्था को हम लाश कहते हैं। बहुत से लोग तो किसी के लाश को नग्न आंखों से नहीं देख पाते ।उन्हें चक्कर या बेहोशी छाने लगती है ।

इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, व्यापार में वृद्धि एवं सभी परेशानियों से छुटकारा हेतु धारण करें पीताम्बरी नीलम

 

Parliament Hill

जब तक वह व्यक्ति जीवित रहता है। तब तक उससे हमें कोई भय नहीं लगता किंतु जैसे ही उसका देहांत होता है। लोगों में मृत शरीर को देखकर भय का वातावरण छा जाता है।

हिंदू शास्त्र में वर्णित है कि कभी भी किसी के शव को संध्या पश्चात नहीं जलाया जाता ।उस अवस्था में उस शव को अकेला नहीं छोड़ा जाता क्योंकि उस अवस्था में नकारात्मक शक्तियां उसके शव में प्रवेश करने की पूरी कोशिश करते हैं इसलिए उसकी रखवाली की जाती है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।

किंतु यदि किसी के सपने में लाश,(sapne me lash ko dekhna}) तैरते दिख जाए तो डर से उसकी हालत खराब हो जाएगी तथा चेतन अवस्था में लौटने पर सबसे पहले उसके दिमाग में यह बात आएगी कि आखिर उसे यह सपना क्यों आया आखिर भविष्य के बारे में प्रकृति क्या सूचना दे रही है???

उसका फल शुभ होगा अथवा अशुभ होगा। तो आइए जानते हैं क्या कहते हैं स्वप्न शास्त्र एवं ज्योतिष विज्ञान सपने में लाश तैरते देखने के बारे में तथा इसके फल विभिन्न वर्ग के लोगों पर आइए इसकी चर्चा विस्तार से करते हैं।

इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे

 

इसे भी पढ़ें – काले जादू से रक्षा, सभी मनोकामना पूर्ति हेतु एवं जीवन में शांति हेतु धारण करें मूंगा रत्न 

इसे भी पढ़े :- मोती रत्न के लाभकारी फायदे और इसे कैसे खरीदे और पहनने के फायदे जाने।

सपने में लाश करते देखना,(sapne me lash karte dekhna)

उत्तर :-यदि यह सपना किसी व्यापारिक वर्ग के द्वारा देखा गया है तो इसका अर्थ है आने वाले समय में आपकी कोई महत्वपूर्ण मनोकामना पूर्ण होने वाली है। तथा आपके द्वारा किया गया वर्तमान में निवेश आने वाले समय में आपको बहुत लाभ देने वाला है।

आने वाले समय में आप का ही बोलबाला रहेगा। व्यापार वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत रहेगी। घर परिवार से भी सुख शांति का अनुभव प्राप्त होगा. कुल मिलाकर आने वाला समय आपको बहुत अच्छी-अच्छी देगा।

उत्तर :-यदि यह सपना किसी बीमार व्यक्ति या उसके परिवार वाले के द्वारा देखा गया है ।तो उसका तात्पर्य है कि आने वाले समय में उसकी बीमारियां चाहे वह मानसिक हो या शारीरिक हो इन सभी से उसे निजात मिलेगी तथा दवाइयां रामबाण की तरह काम करेंगी. आपके द्वारा बहुत कष्ट झेला जा चुका है ।

अब आने वाले समय में आपको हर तरफ से खुशियां ही खुशियां मिलेंगी। घर परिवार के सहयोग मिलने से मन काफी शांत रहेगा एवं भावनात्मक सुख भी प्राप्त होगा आने वाला समय आपके लिए बहुत ही शुभ है।

इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

 

इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?

इसे भी पढ़े :- मोती रत्न कैसे धारण करें और मोती के क्या फायदे है।

सपने में लाश करते देखना,(sapne me lash karte dekhna)

उत्तर:- यदि यह सपना नौकरी पेशा वाले लोगों के द्वारा देखा गया है तो उसका तात्पर्य है कि आने वाले समय में बिल्कुल जादू की तरह अच्छी-अच्छी चीजें घटित होंगी ।जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा ।

किंतु आपके द्वारा किए गए कठिन प्रयास तथा विभिन्न परेशानियां जो आपके जीवन में आई थी उन सभी का प्रतिफल मिलने का समय आने वाला है। आपकी कोई महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षा बहुत जल्द पूरी होने वाली है। ।आर्थिक संपन्नता भी मिलेगा आने वाला समय आपको सुख सुविधाओं से परिपूर्ण बनाएगा।

 

सपने में लाश करते देखना,(sapne me lash karte dekhna)

उत्तर:- यदि यह सपना,(sapne mein lash ko dekhna) किसी गर्भवती स्त्री के द्वारा देख गया है तो उसका तात्पर्य यह है कि आने वाले समय में उसकी मन मुताबिक संतान प्राप्ति के योग बनेंगे तथा कोई इच्छा जो बहुत दिनों से बाकी रह गई थी उसकी पूर्ति होगी ।

घर में खुशियों का माहौल छाया रहेगा ।लोगों के बीच अच्छी तालमेल बनेगी।जिससे आपका व्यापार आदि भी बढ़ेगा एवं आर्थिक उन्नति भी होगी।

भी पढ़े :- जरकन ( zicron american diamond ) क्या होता है, जरकन के फायदे और इसे कैसे खरीदे ।

इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न

सपने में लाश करते देखना,(sapne me lash karte dekhna)

उत्तर :-यदि यह सपना किसी विद्यार्थी वर्ग के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ यह है कि आने वाले समय में उसकी अध्ययन संबंधित परेशानियां खत्म होंगी तथा उसका परीक्षा फल भी बहुत ही अच्छा आएगा।

बिल्कुल सोच से परे ।जिन चीजों को अध्ययन करने में आपको अभी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।आने वाले समय में इन चीजों पर आप महारत हासिल करने में सक्षम होंगे।

आने वाला समय आपके कैरियर संबंधित विभिन्न पहलुओं पर आपको सफलता दिलाएगा। लोग आपकी वाणी की ओर आकर्षित होंगे तथा प्रभावशाली व्यक्तित्व के आप मालिक बनेंगे जिससे आपके कार्य बनते चले जाएंगे ।आपकी कोई मनवांछित इच्छा पूरी होगी।

सपने में लाश करते देखना,(sapne me lash karte dekhna)

उत्तर :-यदि यह सपना किसी ऐसे दंपत्ति के द्वारा देखा गया है जिसको संतान की इच्छा है किंतु अभी तक उसका घर आंगन सूना पड़ा है तो उसके लिए यह सपना शुभ संकेत लेकर आने वाला है। आपके घर में बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली है तथा आपकी संतान उत्कृष्ट प्रवृत्ति की होगी।

लोगों का मन मोह लेने वाली होगी ।आपकी संतान के वजह से आपकी इज्जत प्रतिष्ठा भी खूब बढ़ेगी। आने वाले समय में विभिन्न प्रकार की भौतिक सुखों का सुख भोगने का भी आपको मौका मिलेगा। यह सपना बहुत कुछ लेकर आएगा।

इसे भी पढ़ें – सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे –

 

इसे भी पढ़ें – राजनीति में अपार सफलता, लक्ष्य की प्राप्ति, मान सम्मान एवं उच्च पद की प्राप्ति हेतु पहनें माणिक्य रत्न

इसे भी पढ़े :- ओपल रत्न क्या है, ओपल रत्न के फायदे और ओपल रत्न कैसे खरीदे

सपने में लाश करते देखना,(sapne me lash karte dekhna)

उत्तर :-यह सपना किसी भी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा देखा गया होगा तो उन सभी के लिए खुशियां ही लेकर आने वाला है.।आपके जीवन में विभिन्न प्रकार के अच्छे -अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे ।

आप की स्थिति आने वाले समय में मजबूत होगी ।चाहे वह आर्थिक पक्ष में हो या सामाजिक पक्ष से हो .हर पहलू पर आप एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में निखर कर सामने आएंगे।

आशा है आप सभी लोगों के मन में उठ रहे विभिन्न प्रकार के सवालों के जवाब मेरे इस लेख से मिल गया होगा एवं मेरा यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा।

मेरी विनम्र निवेदन है कि मेरे इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें तथा विभिन्न प्रकार की जानकारियों के लिए आप हमारे वेबसाइट पर इसी तरह विजिट करते रहे तथा इसी तरह आप मान-सम्मान हमें देते रहिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद!

जय मां काली!!!

इसे भी पढ़ें :- नजर दोष, शत्रुओं से रक्षा, व्यापार में वृद्धि एवं सभी कार्यों में सफलता प्राप्ति के लिए धारण करें यह रत्न 

 

इसे भी पढ़ें – परिवारिक सुख एवं ज्ञान में अपार वृद्धि के लिए धारण करें यह रत्न – जीवन बदल देने वाला रत्न 

Leave a Comment