सपने में कच्चा चावल देखना (sapne me kacha chawal dekhna)
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि सपने में चावल देखने का क्या मतलब होता है दोस्तों सपने सभी व्यक्ति को आते है कई लोग अपने सपने में भूत प्रेत वा जीव जंतु भी देखते है सभी सपने का मतलब अलग – अलग होता है दोस्तो सपने सभी व्यक्ति आते है कई लोग कुछ डरावने सपने को भी देखते है मगर दोस्तो हमें सपने को देखकर बिल्कुल भी डरना नही चाहिए तो ऐसे में सपने में चावल देखना शुभ है या अशुभ इसका मतलब हम आपको विस्तार से बताने वाले है
तो दोस्तों आइये जानते है की सपने में चावल देखने का क्या मतलब होता है दोस्तो सपने में का मतलब जानने से पहले में आपको कुछ और ज्योतिष शास्त्र से जुड़ी जानकारी देना चाहते है दोस्तो कुछ सपने हमें दिन में दिखाई देते है।
इसे भी पढ़ें :- भूत प्रेत क्या है और इनसे बचने का उपाय
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
तो ऐसे में कुछ सपनो का कोई भी मतलब नही होता है जैसे कुछ सपने हमें दोपहर में भी दिखाई देते है मगर ऐसे सपनो का कोई मतलब नही होता है ये सपने हमें किसी प्रकार का कोई फल नही देते है सपनों का उल्लेख प्राचीन समय से ही किया जा रहा है इन सपनों का उल्लेख रामायण और महाभारत में भी किया जाता है
ये सपने कई तरह से संकेत करते है कई बार एक सपने हमें कई तरह से दिखाई देते है एक ही सपने हमें अलग अलग रूपो से दिखाई देते है तो दोस्तों ऐसे में सपने हमें कई तरह का संकेत करते है तो दोस्तों आज कि इस पोस्ट में आपको सपने में चावल से जुड़े दो सपने के बारे में बात करने वाला हूँ ।
तो आइये जानते है सपने में कच्चा और पका चावल देखने का क्या मतलब होता है । दोस्तो सबसे पहले हम बात करेंगे कि सपने में कच्चा चावल देखने का क्या मतलब होता है ।
सपने कच्चा चावल देखना ? (Sapne me kacha chawal dekhna)
उत्तर :- दोस्तो स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में अगर कच्चा चावल दिखाई देता है तो समझ जाइये की आपकी किसी से दुश्मनी खत्म होने वाली है और सपने में कच्चे चावल का दिखना इस बात का संकेत भी करता है कि इस समय आपको कही से कोई वस्तु या आपको कोई उपहार मिलने वाला है तो सभी तरह से सपने में कच्चा चावल देखना एक शुभ फल देने वाला सपना माना गया है।
इसे भी पढ़ें :- टोना टोटका क्या होता है, टोना टोटका हटाने का उपाय
इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे
सपने में पका हुआ चावल देखना? (Sapne me paka hua chawal dekhna)
उत्तर :- दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम सपने में पका हुआ चावल देखने का मतलब जानने वाले है तो आइए जानते है दोस्तो स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में पका हुआ चावल देखना शुभ फल देने वाला सपना माना गया है और यह सपना इस बात की और संकेत करता है कि इस समय आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने वाला है इस समय आपके घर मे कहीं न कहीं से पैसा आने वाला है कई बार चावल के सपने को मित्र से जोड़कर भी देखा जाता है मतलब यह है कि अगर आपके सपने मेवभी अगर बार बार चावल आ रहा हो भले ही वह किसी भी अवस्था मे हो तो समझ जाइये की जल्द ही आपको आपके किसी मित्र से मुलाकात होने वाली है तो सपने में अगर चावल कच्चा दिखाई दे या पका हुआ ये दोनों ही सपनें आपको एक शुभ संकेत देते है ।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?