सपने में पानी देखना. विभिन्न अवस्थाएं ।। sapne me pani dekhna

 

 

सपने में पानी देखना (sapne me pani dekhna)


नमस्कार दोस्तों
आज हम बात करेंगे की सपने में पानी देखने का क्या मतलब होता है दोस्तों आप सब पानी को तो जानते ही होंगे और दोस्तों आपने जल ही जीवन है इसके बारे में तो सुना ही होगा। दोस्तों पानी बहुत अमूल्य चीज है इसका कोई मूल्य नहीं है यह कुदरत की देन है कुदरत का हमारे उप्पर हाथ है इसलिए वह हमें जल जैसी अमूल्य चीजें दे रहा है। दोस्तों आप सभी को तो पता ही होगा की पानी के अंदर हाइड्रोजन और ऑक्सीजन होता है।

 

इसे भी पढ़ें :- भूत प्रेत क्या है इससे बचने के उपाय और रक्षा ताबीज।

 

सपने में पानी देखना और स्वप्न ज्योतिष शास्त्र


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र पानी को सपने में देखना इस सपने को अच्छे नजरिए से देखता है सपने में पानी देखना (sapne me pani dekhna) एक अच्छा सपना माना गया है । दोस्तों सपने में पानी देखने की बहुत सारी अवस्थाएं होती है जैसे :- सपने में नदी का पानी देखना, सपने में बाढ़ का पानी देखना, सपने में साफ पानी देखना, सपने में गंदा पानी देखना, सपने में पानी गिरना, सपने में झील देखना, सपने में समुद्र देखना, सपने में बरसात देखना, सपने में कुआं देखना, सपने में गरम पानी देखना, सपने में पानी पीना, सपने में पानी में डूबना इन सभी सपने में पानी देखने की अवस्थाओं को हम एक एक करके अच्छी तरह से बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

sapne me pani dekhna 



सपने में साफ पानी देखना (sapne me pani dekhna)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में साफ पानी देखना यह सपना बहुत ही अच्छा सपना माना गया है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में साफ पानी देखता है तो उसके आने वाले समय में उसके सारे कार्य सम्पूर्ण होंगे, उसकी उन्नति होगी या प्रगति होगी, अगर आप नौकरी करते है तो उस नौकरी में आपका प्रोमोशन हो सकता है और आपकी पगार बाढ़ सकती है, अगर आप व्यापार करते है तो आपको बहुत फायदा होने वाला है यह सपना पुरुषों के लिए बहुत ही अच्छा सपना माना गया है यह पुरुषों की सफलता की और इशारा करता है। अगर यही सपना कोई स्त्री करती है तो उनके लिए भी यह सपना एक बहुत ही शुभ सपना है तो उसके भी आने वाले समय में उसके सारे कार्य सम्पूर्ण होंगे, उसकी उन्नति होगी या प्रगति होगी, अगर आप नौकरी करते है तो उस नौकरी में आपका प्रोमोशन हो सकता है और आपकी पगार बाढ़ सकती है, अगर आप व्यापार करते है तो आपको बहुत फायदा होने वाला है यह सपना स्त्रियों के लिए बहुत ही अच्छा सपना माना गया है यह स्त्रियों के लिए भी सफलता की और इशारा करता है।

Parliament Hill

इसे भी पढ़ें :- सम्मोहन विद्या क्या है और इसे सीखने के अत्यंत शक्तिशाली फायदे ? 


सपने में नदी का पानी देखना (sapne me pani dekhna)

स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में नदी का पानी देखना यह सपना बहुत ही अच्छा सपना माना गया है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में नदी का पानी देखता है तो उसके आने वाले समय में उसके सभी अधूरे काम पूरे होने वाले है उनकी सभी आकांक्षाएं पूर्ण होने वाली है सभी इच्छाएं पूर्ण होने वाली है आने वाले समय में आपको धन लाभ होगा तो दोस्तों इस प्रकार से पुरुषों के लिए भी सपने में नदी का पानी देखना एक शुभ व अच्छा सपना माना गया है अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए यह सपना एक अच्छा सपना माना गया है आने वाले समय में उनके सभी अधूरे काम पूरे होने वाले है उनकी सभी आकांक्षाएं पूर्ण होने वाली है सभी इच्छाएं पूर्ण होने वाली है आने वाले समय में उन्हें भी धन लाभ होगा तो दोस्तों इस प्रकार से स्त्रियों के लिए भी सपने में नदी का पानी देखना एक शुभ व अच्छा सपना माना गया है।

सपने में गंदा पानी देखना (sapne me pani dekhna)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में गंदा पानी देखना यह सपना एक अच्छा सपना नहीं माना गया है यह सपना एक बुरा सपना है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में गंदा पानी देखता है तो उसके आने वाले समय में उसके जीवन में परेशानियां आने वाली है इस सपने के आने के पश्चात आप कोई भी अच्छे काम न करें, आपके व्यापार में आपको अधिक हनी हो सकती है आपके बड़ों से आपकी लड़ाई झगड़ा हो सकता है आपको धन हानि हो सकती है तो दोस्तों इस प्रकार से यह सपना एक बुरा सपना माना गया है अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना एक बुरा सपना माना गए है उनके भी आने वाले समय में उनके जीवन में परेशानियां आने वाली है इस सपने के आने के पश्चात आप कोई भी अच्छे काम न करें, आपके व्यापार में आपको अधिक हनी हो सकती है आपके बड़ों से आपकी लड़ाई झगड़ा हो सकता है आपको धन हानि हो सकती है तो दोस्तों इस प्रकार से यह सपना स्त्रियों के लिए भी एक बुरा सपना माना गया है।


इसे भी पढ़ें :- काला जादू क्या है और काला जादू कैसे सीखे ? 

सपने में समुद्र देखना (sapne me samudra dekhna)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में समुद्र देखना यह सपना एक बुरा सपना माना गए है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में समुद्र देखता है तो उसके आने वाले समय में वह किसी के साथ गलत वाणी में बात करेगा मतलब अपशब्द का प्रयोग करेगा अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना एक बुरा सपना है वह भी अपने आने वाले समय में किसी के साथ गलत वाणी का इस्तेमाल करेंगी तो दोस्तों इस प्रकार से यह सपना भी स्त्री और पुरुष दोनों के लिए यह सपना बुरा सपना माना गया है।

सपने में बाढ़ का पानी देखना (sapne me baad ka pani dekhna)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में बाढ़ देखना यह सपना एक बुरा सपना माना गया है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में बाढ़ देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है यह सपना किसी के मृत्यु की और भी संकेत करता है यह सपना इस बात को भी बताता है कि आपके किसी रिश्तेदार की मृत्यु हो सकती है और दोस्तों यह सपना इस बात की भी संकेत करता है कि आने वाले समय में आपको मृत्यु तुल्य कष्ट भी हो सकता है अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो अनेक लिए भी यह सपना एक बुरा सपना है आने वाले समय में उन्हें कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है यह सपना किसी के मृत्यु की और भी संकेत करता है यह सपना इस बात को भी बताता है कि आपके किसी रिश्तेदार की मृत्यु हो सकती है और दोस्तों यह सपना इस बात की भी संकेत करता है कि आने वाले समय में आपको मृत्यु तुल्य कष्ट भी हो सकता है तो दोस्तों इस प्रकार से यह सपना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए बुरा सपना माना गया है।

इसे भी पढ़ें :- टोना टोटका क्या होता है और टोना टोटका हटाने का उपाय ? 

 

सपने में बारिश का पानी देखना (sapne me pani dekhna)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में बारिश का पानी देखना यह सपना एक अच्छा व शुभ सपना माना गया है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में बारिश का पानी देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना एक अच्छा व शुभ सपना माना गया है आने वाले समय में उन्हें भी कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा।

सपने में कुवां देखना (sapne me kua dekhna) 


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में कुआं देखना यह सपना एक अच्छा सपना माना गया है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में कुआं देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा और अचानक से धन लाभ भी हो सकता है अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना एक अच्छा व शुभ सपना माना गया है आने वाले समय में उन्हें भी कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा और अचानक से धन लाभ हो सकता है तो दोस्तों इस प्रकार से यह सपना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए एक अच्छा सपना माना गया है।

सपने में झरना देखना (sapne me pani dekhna)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में झरना देखना यह सपना बुरा सपना माना गया है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में झरना देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे कोई रोग हो सकता है अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना एक बुरा सपना है आने वाले समय में उन्हें भी कोई रोग हो सकता है तो इस प्रकार से स्त्री और पुरुष दोनों के लिए यह सपना एक बुरा सपना है।


इसे भी पढ़ें :- बच्चे को नजर से बचाने के 15 जबरदस्त उपाय ? 

 

सपने में पानी गिरना (sapne me pani dekhna)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में पानी गिरना यह सपना बुरा सपना माना गया है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में पानी गिरते देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे कोई रोग हो सकता है अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना एक बुरा सपना है आने वाले समय में उन्हें भी कोई रोग हो सकता है तो इस प्रकार से स्त्री और पुरुष दोनों के लिए यह सपना एक बुरा सपना है।

सपने में गर्म पानी देखना (sapne me pani dekhna)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में गर्म पानी देखना यह सपना एक बुरा सपना माना गया है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में गर्म पानी देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना एक बुरा सपना है आने वाले समय में उन्हें भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है दोस्तों इस प्रकार से यह सपना पुरुष और स्त्री दोनों के लिए बुरा सपना माना गया है।

इसे भी पढ़ें: स्याही के कांटे से महाशक्तिशाली वशीकरण कैसे करें ?

 

सपने में पानी पीना (sapne me pani peena)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में पानी पीना यह सपना एक अच्छा सपना माना गया है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में खुद को पानी पीते देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे कोई शुभ समाचार जल्द ही प्राप्त होने वाला है अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना एक अच्छा सपना है आने वाले समय में उन्हें भी कोई शुभ समाचार जल्द ही प्राप्त होने वाला है इस प्रकार से यह सपना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए एक अच्छा व बेहतरीन सपना माना गया है।

सपने में पानी में डूबना (sapne me pani me dubna)


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में पानी में डूबना यह सपना एक बुरा सपना माना गया है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में खुद को पानी में डूबते देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे अत्यधिक मेहनत करना पड़ेगा अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना एक बुरा सपना है आने वाले समय में उन्हें भी अत्यधिक मेहनत करना पड़ेगा तो दोस्तों इस प्रकार से यह सपना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए बुरा सपना है।

 
 

2 thoughts on “सपने में पानी देखना. विभिन्न अवस्थाएं ।। sapne me pani dekhna”

  1. बहुत अच्छी जानकारी, सपनों के बारे में अधिक जानने के लिए HinduAlert.in में उज्जैन के पंडित देवस्वामी जी की स्वप्नशास्त्र व्याख्या देखें : Sapne Me

    Reply

Leave a Comment