सपने में गुरु को देखना, sapne me guru ko dekhna



सपने में गुरु को देखना, sapne me guru ko dekhna

 



दोस्तों गुरु तो कई प्रकार के होते है गुरु हमें ज्ञान प्रदान करते है ये बडे ही कोमल स्वभाव के होते पर आजकल ऐसे गुरु बहुत ही कम है जहां देखो वही ढोंगी ही है स्कूल में भी हम शिक्षा मिलती है मगर वह शिक्षा हमें जिंदगी में बदल नहीं सकती वही अगर किसी गुरु की बात करी जाए तो वह सब को अलग करती है जिससे हम ज्ञान तो मिलता है ओर जीवन जीने कि कला भी मिलती है, वैसे अगर किसी गुरू को ढूंढा जाए तो ढोंगी सबसे पहले मिलते है और उनके साथ भिक मांगने वाले लोग भी है वहीं अगर किसी सच्चे गुरु कि बात की जाए तो वह बहुत ही मुश्किलों के बाद मिलता है सच्चे गुरु को किसी धन ओर मान सम्मान का लोभ नहीं होता है कहा जाए तो गुरु भगवान से भी बढ़ा माना गया है सच्चे गुरु दिखावा नहीं करते नाही उन्हें किसी धन का लोभ है प्राचीन समय बहुत ही खास था तब चोरी बेईमानी ओर लूटपाट नहीं हुआ करती थी, ऐसा माना जाता है तब वह युग कलयुग नहीं था जैसा जैसा समय बढ़ता गया धीरे धीरे बदलाव होता गया और आखिरकार कलयुग आ ही गया  कलयुग  महाभारत में  ऐसा कहा जाता है कि सबसे ज्यादा पाप कलयुग में ही होगा।

 

स्वप्न ज्योतिष शास्त्र ओर गुरू


दोस्तों अभी तक हमने गुरू के चरित्र वा उनकी पहचान के बारे में बात की अब हम बात करेंगे स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के बारे में दोस्तों अगर हमें सपने में कोई गुरु या साधु, पंडित, दिख जाए तो क्या होगा दोस्तों हम यह सोचेंगे की इस सपने का क्या अर्थ है हमें सपनों के बारे में जानना बहुत जरूरी है यह हमारे भूत भविष्य और वर्तमान की होने वाली घटनाओ को हमें सपनों के माध्यम से हमें पहले ही सूचना देे देता है

दोस्तों हम आपको अपनी पोस्ट में बताएंगे, सपने में गुरु को देखना, सपने में गुरू के दर्शन होना, सपने में गुरु महाराज को देखना, सपने में गुरु का दिखना, सपने में गुरु माता को देखना, सपने में गुरु को देखने का मतलब, तो आइए दोस्तों जानते है सपने में गुरु को देखने का क्या मतलब होता है,

सपने ने गुरु को देखना


सपने में गुरु को देखना एक शुभ फल देने वाला सपना माना गया है यह सपना यह बताता है कि आने वाले समय में आपको आपके कार्यों में सफलता मिलने वाली है अगर यह सपना कोई व्यक्ति देखता है तो आपको आपकी नौकरी में तरक्की मिल सकती है अगर आपका कोई व्यापार हो तो वह भी बड़ जाएगा और अगर यह सपना कोई विद्यार्थी देखता है तो उसे भी उसकी शिक्षा में सफलता प्राप्त होगी ।



4 thoughts on “सपने में गुरु को देखना, sapne me guru ko dekhna”

Leave a Comment