सपने में कुत्ता देखना
कुत्ते का परिचय (sapne me kutte ko dekhna)
दोस्तों कुत्ते के बारे में तो हम सभी लोग जानते हैं इनका निवास स्थान हमारे बीच ही है इनका जीवन काल लगभग 12 वर्ष का होता है यह सर्वाहारी प्राणी है इनके चार पैर होते हैं।
वैसे तो कुत्तों का उपयोग आर्मी में किया जाता है क्योंकि चोरों को तथा और भी आने वाली परेशानी का पता लगा लेते हैं इनकी सूंघने की क्षमता बहुत तेज होती है इनके बच्चो को पिल्ला कहते है कुत्ते भी बहुत चालाक होते है लोग इन्हें वफादार कहते है ये अपने मालिक के प्रेमी होते है सहेरी कुत्ते तो फिर भी ठीक है लेकिन जंगली कुत्ते उतने ही खतरनाक है।
वैसे तो कुत्तों की बहुत सी परजतिया पाई जाती हैं मगर इनमें गाव और शहेर के कुत्ते काफी अच्छे होते है मगर यही कुत्ते अगर काटले तो ओर हम इसका इलाज ना कराए तो पागल भी हो जाते है एक आम कुत्ते के काटने पर 14 इंजेक्शन लगा ना पढ़ता है नहीं तो बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है तो आइए दोस्तों जानते है कुत्ते के बारे में स्वप्न ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है।
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र और कुत्ता (sapne me kutta dekhna)
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में कुत्ता देखना अच्छा या बुरा हो सकता है लेकिन कुत्ता एक मांसाहारी जीव भी है इसलिए बहुत सारी बातों पर निर्भर करता है और ये कुत्ता शाकाहारी भी है तो आइए दोस्तों जानते है सपने में कुत्ता देखने का क्या मतलब होता है।
सपने में कुत्ता देखना (sapne me kutte ko dekhne ka matlab)
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में कुत्ता देखना एक शुभ संकेत है अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में कुत्ता देखता है तो उसके आने वाले समय में उसकी किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके भी यह सपना ऐसा ही बताता है कि उनके भी आने वालेेे समय में उनकी भी किसी मित्र सेे मुलाकात हो सकती है।
Ek aur sapne mai kutta kaatne ki kosis kiya magar kaat nhi paata hai toh kya arth hota hai