Seeing curd in dream | sapne me dahi dekhna, सपने में दही देखना
दही का परिचय :–
नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे की दही कैसे बनाई जाती है और इसका आयुर्वेदिक उपयोग क्या है ज्योतिष शास्त्र में इसको किस दृष्टि से देखा जाता है भारत देश कृषि प्रधान देश होने के कारण यहां पर पशु पालन अधिक मात्रा में किया जाता है गाय और भैंस से दूध की उत्पत्ति होती है और दूध से दही बनाई जाती है।
हमारे भारत देश में दूध का व्यापार शहरों में बड़े ही उद्योग के रूप में विकसित हुआ है आप सभी को भलीभांति इस बात का पता है कि दूध के बिना ना तो चाय बन सकती है ना कोई मिठाई ना खीर ना दही और छाछ लगभग दूध से तैयार होने वाले सारे प्रकार के व्यंजन वह मिठाई बनाना नामुमकिन है|
दूध से घी तैयार कर मार्केट में इसे बेचा जाता है आज इसका बिजनेस भी फल-फूल रहा है तो दोस्तों गाय के दूध से दही को तैयार किया जाता है और दही हमारे पाचन के लिए बहुत ही फायदेमंद है दही का आयुर्वेदिक उपयोग हमारे पाचन तंत्र को मजबूत रखने के लिए और भोजन को जल्द पचाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है यह पित्त नाशक और भोजन को जल्दी पचाने वाला माना जाता है इसके अंदर घी की मात्रा होने के कारण शक्ति वर्धक और ठंडा होने के कारण इतना पित्त नाशक माना जाता है। स्वप्न ज्योतिष शास्त्र में सफेद वस्तु को शुभ माना जाता है तो दही सफेद होने के कारण शुभ स्वास्थ्यवर्धक होने के कारण स्वास्थ्य लाभ और सुख समृद्धि को बढ़ाने वाला माना जाता है।
इसे भी पढ़ें : छाया पुरुष साधना क्या है और इसे सिखने के महाशक्तिशाली फायदे ?
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र और दही :–
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में दही को देखता है तो यह शुभ माना जाता है क्योंकि दही सफेद होने के कारण और दूध से उत्पन्न होने के कारण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के कारण शक्ति वर्धक होने के कारण और पित्त को नाश करने वाला होने के कारण ज्योतिष शास्त्र में दही का विशेष महत्व है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र से सुख शांति स्वास्थ्य लाभ धन बुद्धि से देखकर जोड़ता है
जैसे: सपने में दही को खाते देखना, सपने में दही को बनाते देखना, सपने में दही को पीते देखना, सपने में दही को खरीदते देखना, सपने में दही को बेचते देखना और सपने में दही को बनाते देखना यह सारे सपने शुभ फल देने वाले माने जाते हैं लेकिन सपने में दही को बेचना यह स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अशुभ फल माना जाता है और मित्रों हम स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दही को सपने में देखने का क्या मतलब होता है इसके बारे में प्रश्न उत्तर के रूप में नीचे एक-एक करके जानेंगे।
इसे भी पढ़ें: स्याही के कांटे से महाशक्तिशाली वशीकरण कैसे करें ?
प्रश्न 1. सपने में दही देखना?
उत्तर अगर कोई व्यक्ति सपने में दही देखता है तो आने वाले समय में उसे धन लाभ होगा और अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उसे भी आने वाले समय में धन लाभ होगा।
प्रश्न 2. सपने में दही खाना?
उत्तर अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को दही खाते देखता है तो यह एक बहुत ही शुभ सपना है या सपना इस बात का संकेत करता है कि आपको स्वास्थ्य लाभ और धन लाभ।
इसे भी पढ़ें :- टोना टोटका क्या होता है और टोना टोटका हटाने का उपाय ?
इसे भी पढ़ें – सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे –
इसे भी पढ़ें – राजनीति में अपार सफलता, लक्ष्य की प्राप्ति, मान सम्मान एवं उच्च पद की प्राप्ति हेतु पहनें माणिक्य रत्न
प्रश्न 3 सपने में दही खरीदना?
उत्तर अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को दही खरीदते देखता है तो यह सपना बहुत ही सुख सपना है यह सपना इस बात का संकेत करता है कि आने वाले समय में आपके व्यापार में धन लाभ होगा।
प्रश्न 4 सपने में दही बेचना?
उत्तर अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को दही बेचते देखता है तो यह सपना एक अशुभ सपना है या सपना इस बात का संकेत करता है कि आने वाले समय में आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।
नमस्कार दोस्तों आपका हमारी पोस्ट पर आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और आपको अगर हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो हमारे साइट को सब्सक्राइब करना ना भूलें।
Good post👌👌
Sapne mei dahi bnaa??