सपने में बहुत सारा कपड़ा देखना,( sapne mein bahut sara Kapda dekhna)
जय मां लक्ष्मी !!!नमस्कार दोस्तों आशा है आप लोग कुशल मंगल होंगे एवं आपके घर परिवार में मां लक्ष्मी की कृपा से खुशियां बरस रही होंगी।आपका व्यापार ,नौकरी- पेशा आदि दिन दोगुनी रात चौगुनी से आगे बढ़ रहा होगा।
दोस्तों! आज मैं आप सभी लोगों के लिए एक नया विषय लाई हूं जिसका शीर्षक है सपने में बहुत सारा कपड़ा देखना,(sapne mein bahut sara Kapda dekhna )यह सपना शुभ होता है अथवा अशुभ होता है इस बात की चर्चा हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से करेंगे।
इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान
इसे भी पढ़े:- सपने में बहुत सारी गाय देखना
सपना हमारे जिंदगी का एक अभिन्न अंग है। जो हमारे भूतकाल, वर्तमान एवं भविष्य काल का समावेश है। यूं तो हम बहुत सारे सपने देखते हैं किंतु सपने में कपड़े देखने के बारे में आज हम विस्तार से चर्चा करेंगे।
कपड़े जो हमारे सौंदर्य को बढ़ाने तक ही सीमित नहीं रहता बल्कि हमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों सर्दी -गर्मी आदि से बचाता है। सुंदर-सुंदर, प्यारे-प्यारे कपड़े पहनने का शौक हममें से अधिकांश लोगों को होता है।
पहले जमाने के लोग तो सोने, चांदी, हीरे आदि से सुसज्जित वस्तुओं का इस्तेमाल करते थे किंतु धीरे-धीरे यह प्रचलन अब कम हो गया है किंतु विभिन्न प्रकार के वस्त्रों का मांग अभी भी ज्यों का त्यों बना हुआ है।वस्त्र या कपड़ा किसी के वर्ग को प्रदर्शित करता है जैसे कोई यदि पुलिस है तो वह खाकी वस्त्र पहनता है।
डॉक्टर है तो सफेद इसी तरह विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का इस्तेमाल विभिन्न प्रयोजन के लिए किया जाता है। वस्त्रों के लिए जिज्ञासा सबसे अधिक महिलाओं में देखने को मिलता है।
जिनके पास कितने भी कपड़े हो जाए फिर भी उनको कम ही लगता है। ऐसे में किसी व्यक्ति को सपने में बहुत सारा कपड़ा दिखाई पड़ जा पाए। तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा क्योंकि हर किसी की चाह होती है कि उसके पास एक से बढ़कर एक कपड़े हो।
जो वह विभिन्न प्रायोजन में बदल- बदल कर पहन सके एवं लोगों को अपने वस्त्र प्रदर्शित कर सकें।सपने में बहुत सारा कपड़ा देखने (sapne mein bahut saare kapde Dekhte hue) फल शुभ होता है अथवा अशुभ होता है इसकी चर्चा आइए हम विस्तार से स्वप्न शास्त्र एवं ज्योतिष विज्ञान की मदद से करने की कोशिश करते हैं।
इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे
इसे भी पढ़े :- ओपल रत्न क्या है, ओपल रत्न के फायदे और ओपल रत्न कैसे खरीदे।
सपने में बहुत ज्यादा बारिश देखना,( sapne mein bahut jyada Barish dekhna)
उत्तर :+यदि यह सपना किसी विवाहित महिला या पुरुष जिसकी संतान हो उसके द्वारा देखा गया है तो उसका तात्पर्य है कि आने वाला समय आपके लिए शुभ नहीं है ।बहुत ही परेशानियों का सामना आपको करना पड़ेगा। समस्याएं बाल्टी भर भर कर आपके द्वार आने वाली है ।
जिससे आपको मानसिक अशांति मिलेगी। घर में कलश का माहौल रहेगा संतान पक्ष से भी मानसिक पीड़ा मिल सकती है।आने वाले समय में आपका संतान जिद्दी एवं बदतमीज प्रवृत्ति का भी हो सकता है।धन की खर्च अधिक होगी।
विभिन्न प्रकार की परेशानियों से आपका मन व्याकुल रहेगा एवं दुख द्वेष की भावना भी उत्पन्न होगी। मां भगवती की आराधना करें एवं से प्रार्थना करें कि मां मेरी सारी परेशानियों को खत्म करो कपूर के साथ काली मिर्च 5या 11 की संख्या में जलाएं।
इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?
इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?
इसे भी पढ़े :- पन्ना रत्न के फायदे। किस दिन पहनना चाहिए और क्या है इसके पहनने के फायदे।
सपने में बहुत सारा कपड़ा देखना,( sapne mein bahut sara Kapda dekhna)
उत्तर :-यदि यह सपना,( sapne mein bahut sara Kapda Aana) किसी व्यापारिक वर्ग के द्वारा देखा गया है तो इसका तात्पर्य है कि आने वाले समय में आपको धन हानि बहुत अधिक होगी ।जिससे आपका दिल दिमाग अशांत रहेगा।घर परिवार में भी क्लेश रहेगा।आपका व्यापार फलने फूलने की जगह घाटे में जाएगा।
कुछ ऐसे लोग आपके जीवन में आएंगे जिसकी वजह से आपका धन हानि तथा मानहानि दोनों की संभावना है।आने वाले समय में सोच समझ कर कोई भी निर्णय ले मां लक्ष्मी की उपासना करें लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें एवं भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें।
सपने में बहुत सारा कपड़ा देखना,( sapne mein bahut sara Kapda dekhna)
उत्तर :-यदि यह सपना किसी नौकरी पेशा वाले के द्वारा देखा गया है तो उसका तात्पर्य यह है कि आने वाले समय में आप के मान सम्मान की क्षति होने वाली है।लोगों के द्वारा भ्रामक बातें फैलाई जाएंगे।जिससे आप की छवि को खराब हो गीत या हो सकता है आपका नौकरी पेशा भी हाथ से चला जाए।आने वाले समय में दुश्मन पक्ष आपके ऊपर काफी हावी रहेगा।
आपके द्वारा किया भी कोई भी कार्य संपन्न नहीं होगा।वह कार्य हमेशा आधा अधूरा ही रहेगा। आपका मन बहुत अशांत रहेगा एवं घर परिवार के लोगों से भी आपको झगड़ा हो सकता है।मानसिक पीड़ा बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है।
बिना मतलब के वाद विवाद भी बहुत अधिक होंगे। रात को सोते समय चांदी की कटोरी में कपूर और 5 लोग प्रतिदिन जला जिससे आर्थिक क्षति कब होगी एवं धन लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे बाबा भैरव की उपासना करें इससे आपको आने वाले समय में बहुत हद तक परेशानियों से निजात मिलेगी।
इसे भी पढ़े :- मच्छ मणि के फायदे और इसे कोन धारण कर सकता है और इसे कैसे खरीदे ।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?
इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न
सपने में बहुत सारा कपड़ा देखना,( sapne mein bahut sara Kapda dekhna)
उत्तर:- यदि यह सपना किसी बेरोजगार युवक युवती के द्वारा देखा गया है।तो उसका अर्थ यह है कि आने वाले समय में उसे रोजगार मिलने की संभावना बहुत कम है या हो सकता है यदि मिल भी जाए तो उस रोजगार में उन्हें बहुत ही अपमानित होना पड़े ।
जिसके वजह से आप खुद ही वह रोजगार छोड़ देंगे।सामाजिक तौर पर लोग आपको अच्छा नहीं समझेंगे एवं भविष्य में आपकी जिंदगी में बहुत ही परेशानी आने वाली है।जिससे आपको मानसिक अशांति रहेगी एवं घर परिवार के लोगों से भी वाद- विवाद बहुत बढ़ जाएंगे जिससे भावनात्मक रूप से भी आप खुद को बिखरा बिखरा महसूस करेंगे।
कम से कम 11 शनिवार को शनि मंदिर में छाया दान करें एवं किसी गरीब व्यक्ति को शनिवार को काले रंग का आज नंबर का जूता दान करें। कुछ फल और भोजन भी साथ में दे. उपायों को करने से आपकी परेशानी बहुत हद तक कम जाएगी।
इसे भी पढ़ें – सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे –
इसे भी पढ़े :- मोती रत्न के लाभकारी फायदे और इसे कैसे खरीदे और पहनने के फायदे जाने।
सपने में बहुत सारा कपड़े देखना,( sapne mein bahut sara Kapda dekhna)
उत्तर :-यदि यह सपना ,(sapne me bahut sara kapda dekhte hue)किसी बीमार व्यक्ति या उसके परिवार वालों के द्वारा देखा गया है तो उसका अर्थ है कि आने वाले समय में बीमारियां बहुत अधिक बढ़ेंगे एवं खर्च भी पानी की तरह होगा।
जिससे आपकी आर्थिक स्थिति दमा -डोल हो जाएगी ।आने वाला भविष्य आपके लिए नकारात्मक सूचना लेकर आने वाला है. लोगों से मदद की उम्मीद ना रखे क्योंकि आने वाले समय में भावनात्मक रूप से काफी खुद को अकेला महसूस करेंगे।
एवं आर्थिक क्षति के साथ-साथ सामाजिक क्षति भी संभव है. बिना सोचे समझे दवाइयों का सेवन ना करें।।अन्यथा आपकी परेशानी और अधिक बढ़ जाएगी। हो सके तो सूर्य की उपासना करें इससे आपको स्वस्थ काया एवं स्वस्थ मन मिलेगा एवं परेशानी बहुत हद तक कम जाएंगी।
आशा है आप सभी के मन में जितने भी प्रश्न उठ रहे थे उन सभी प्रश्नों के उत्तर मेरे इस लेख से आपको मिल गए होंगे फिर भी यदि कोई तृप्ति रह गई होगी तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।
हमारे वेबसाइट पर आप सब को अधिक से अधिक विजिट करें एवं इसी तरह अपना मान सम्मान दुलार हमें देते रहें आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!
जय मां लक्ष्मी
इसे भी पढ़ें – रुद्राक्ष क्या है, रुद्राक्ष के प्रकार, उनके शक्तिशाली फायदे और धारण करने की विधि
इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके 10 चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि