सपने में घर देखना विभिन्न अवस्थाएं

 

सपने में घर देखना – sapne me ghar dekhna

 
दोस्तो आज हम सपने में घर देखने के बारे में बात करने वाले है दोस्तो सपने में हम कई तरह की चींजे देखते है वही अगर सपने में हम घर देखते हैं या घर से जुड़ा कोई स्वप्न देखते है तो इसका सपने में देखने का क्या मतलब होता है दोस्तो वैसे सपने में अगर आप घर देखते है या घर से जुड़ी कोई चीजे देखी है तो आपको उसे नजर अंदाज नही करना चाहिए क्योंकि ये सपने आपके आने वाले भविष्य की सूचना देते हैहै
हम आपको अपनी पोस्ट में बताने वाले हैं सपने में घर देखना, सपने में नया घर देखना, सपने में पुराना घर देखना, सपने में घर देखने का मतलब, सपने में घर देखना कैसा होता है, सपने में घर देखने का क्या अर्थ है, सपने में घर देखना, सपने में घर टूटते देखना क्या संकेत देता है, सपने में घर देखने का क्या मतलब होता है, सपने में घर देखना शुभ है या अशुभ.. 
 
 

1. सपने में घर देखना – sapne me ghar dekhna

 
 
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में घर देखना शुभ फल देने वाला सपना माना गया है अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में घर देखता है तो उसके आने वाले समय में  यह सपना सुख शांति मान सम्मान में वृद्धि कारोबार में उन्नति तथा जीवन में कामयाबी का संकेत देता है साथ ही दोस्तों यह सपना आपके जीवन मे धन लाभ  का भी संकेत करता है… 

 

2. सपने में नया घर देखना – sapne me naya ghar dekhna

 
उत्तर: स्वप्न ज्योतिष के अनुसार सपने में नया घर देखना शुभ फल देने वाला सपना माना गया है यह सपना आपको आपके जीवन में नई कामयाबी नए उत्साह वा जीवन में नए  नए कार्यों को करने का संकेत करता है वहीं अगर दोस्तों आप अपने सपने में नए घर में जाते हुए दिखते हैं तो यह सपना भी बहुत शुभ सपना है.. 
दोस्तों सपने में नया घर देखना आपके जीवन में नए नए कार्यों का नई सफलताओं का संकेत देता है.. 
 

3. सपने में पुराना घर देखना – sapne me purana ghar dekhna

 
नमस्कार दोस्तों स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में पुराना घर देखना यह सपना भी शुभ फल देने वाला सपना है अगर आप अपने सपने में पुराना घर देखना किसी भी रूप में देखते हैं या फिर आप देखते हैं कि पुराना घर टूटा हुआ है तो यह सपना अशुभ है  वहीं अगर दोस्तों आप सपने में पुराने घर को गिरा हुआ या फिर दोबारा नए सिरे से बनते हुए देखते हैं अगर आप अपने सपने में पुराना घर गिरा हुआ देखते हैं तो यह सपना धन हानि का संकेत करता है वहीं अगर पुराना घर फिर नए सिरे से बन रहा है तो यह सपना शुभ फल देने वाला सपना है यह सपना आपको धन लाभ का संकेत देता है।
 

4. सपने में सजा हुआ घर देखना – sapne me saja hua ghar dekhna

 
 
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सजा हुआ घर देखना अशुभ फल देने वाला सपने सपने में सजा हुआ घर देखने के बाद आप को सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि यह सपना आपके जीवन में लड़ाई झगड़ा या वाद-विवाद होने का क्या संकेत देता है और यह सपना आपके आने वाले जीवन में किसी बड़े नुकसान की सूचना देता है  तो अगर आप अपने सपने में सजा हुआ घर देखते हैं तो इस समय आप सावधान रहें क्योंकि यह सपना एक बहुत ही अशुभ संकेत देता है यह सपना आपके खुशी में लड़ाई झगड़ा वाद विवाद होने का संकेत देता है… 
 

सपने में घर टूटते देखना – sapne me ghar tuta hua dekhna

 
दोस्तों यह सपना एक अच्छा सपना नहीं माना गया है स्वप्न  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में घर टूटते हुए देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे धन हानि होगी, मान सम्मान घटेगा और परिवार में अशांति आएगी, अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना एक बुरा सपना माना गया है आने वाले समय में उन्हें भी धन हानि होगी उनका मान-सम्मान घटेगा तो दोस्तों इस प्रकार यह सपना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए एक अशुभ सपना है।
दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको बताया कि सपने में घर देखना, सपने में नया घर देखना, सपने में पुराना घर देखना, सपने में सजा घर देखना, सपने में घर टूटते देखना
इन सभी सपनों का क्या मतलब होता है इसके बारे में हमने आपको बताया उम्मीद है आपको यह जानकर पसंद आई होगी ।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न

 

इसे भी पढ़ें :- बुरी नजर से बचने के जबरदस्त 15 उपाय

 
तो अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद…
 

3 thoughts on “सपने में घर देखना विभिन्न अवस्थाएं”

Leave a Comment