sapne me ganesh ko dekhna | सपने में गणेश को देखना


sapne me ganesh ko dekhna | सपने में गणेश को देखना



sapne me ganesh ko dekhna, सपने में गणेश भगवान की मूर्ति देखना, सपने में गणेश भगवान को देखना
ganesh photo


गणेश भगवान और उनका जीवन


आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि भगवान गणेश का जन्म माता पार्वती के तपस्या का फल है भगवान गणेश भगवान शंकर और माता पार्वती के पुत्र के रूप में जाने जाते हैं भगवान गणेश अपने जन्म से ही बल बुद्धि और विद्या में बहुत ही तीव्र और शक्तिशाली माने गए भगवान गणेश अपने भाई कार्तिक को बुद्धि बल में हराकर भगवान शिव और पार्वती को प्रसन्न कर लिया भगवान गणेश को सर्वप्रथम पूजा जाने का अधिकार मिला।


इसे भी पढ़ें :- भूत प्रेत क्या है इससे बचने के उपाय और रक्षा ताबीज।

 आप सभी जानते हो कि हर पूजा पाठ में भगवान गणेश का प्रथम पूजा का अधिकार है भगवान गणेश की प्रथम पूजा ना हो तो उसने विघ्न बाधा अवश्य उत्पन्न हो जाती है किसी भी प्रकार की पूजा में विघ्न बाधा ना आए इसलिए भगवान गणेश की प्रथम पूजा की जाती है।


 भगवान गणेश की पूजा लगभग पूरे भारत में की जाती है जैसे महाराष्ट्र, गुजरात और भी कई राज्यों में भगवान गणेश की बड़ी धूमधाम से गणेश चतुर्दशी बनाई जाती है। भगवान गणेश अपने भक्तों पर बहुत जल्द ही प्रसन्न होकर के समस्त प्रकार के दुख दर्द का नष्ट कर देने वाले माने जाते हैं भगवान गणेश समस्त अमंगल को दूर कर सुख शांति सुख संपति को देने वाले है।



इसे भी पढ़ें :- सम्मोहन विद्या क्या है और इसे सीखने के अत्यंत शक्तिशाली फायदे ? 

भगवान गणेश और स्वप्न ज्योतिष शास्त्र


स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान गणेश की प्रथम पूजा होने के कारण उन्हें अमंगल दूर करने वाले सुख समृद्धि प्रदान करने वाले मंगल प्रदान करने वाले समस्त दुख दर्द को मिटाने वाले विघ्न बाधाओं को हरने वाले के रूप में जाना जाता है भगवान गणेश की पूजा हर प्रकार के अनुष्ठान में प्रथम पूजा की जाती है चाहे वह भागवत हो चाहे तांत्रिक क्रिया हो चाहे पूजा पाठ, ध्यान योग, साधना हर कार्यों में प्रथम भगवान गणेश की स्तुतिकर उसके बाद में आगे का काम आरंभ किया जाता है।


इसे भी पढ़ें :- काला जादू क्या है और काला जादू कैसे सीखे ? 


भगवान गणेश की आराधना करने पर वह तुरंत प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं इसलिए भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से जाना जाता है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र में लगभग भगवान गणेश से जुड़े सारे सपने शुभ फल देने वाले ही माने जाते हैं|


 जैसे सपने में भगवान गणेश को देखना, सपने में गणेश जी की फोटो देखना, सपने में गणेश भगवान की मूर्ति देखना, सपने में गणेश भगवान का मंदिर देखना, सपने में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी को देखना, अशुभ फल देने वालों में एक ही तो सपने हैं जो दुर्भाग्य को बताते हैं जैसे सपने में भगवान गणेश की टूटी मूर्ति देखना सपने में भगवान गणेश का अनादर होना सपने में भगवान गणेश की पूजा न होना आदि तो दोस्तों आज हम आपको नीचे एक-एक कर प्रश्न उत्तर के रूप में भगवान गणेश से जुड़े सारे सपनों के बारे में आपको बताएंगे।



sapne me ganesh ko dekhna, सपने में गणेश भगवान की मूर्ति देखना, सपने में गणेश भगवान की मूर्ति को देखना
ganesh photo

सपने में गणेश जी को देखना – 


Sapne me ganesh bhagwan ko dekhna 


सपने में गणेश भगवान को देखने का मतलब परिवार में सुख समृद्धि और शांति आना!

सपने में भगवान गणेश की मूर्ति देखना – 


Sapne me bhagwan ganesh ki murti dekhna 


सपने में भगवान गणेश की मूर्ति देखने का मतलब होता है सब कार्य मंगलमय हो और परिवार में सुख शांति समृद्धि का बढ़ना!



सपने में भगवान गणेश की फोटो देखना –


Sapne me bhagwan ganesh ki photo dekhna 


अगर कोई व्यक्ति सपने में भगवान गणेश की फोटो को देखता है तो आने वाले समय में उसके सारे कार्य विघ्न बाधा रहित सुख शांति से पूर्ण हो जाएंगे उसमें किसी भी प्रकार की बाधा नहीं उत्पन्न होगी।

सपने में भगवान गणेश की टूटी मूर्ति देखना – 


Sapne me bhagwan ganesh ki tuti murti dekhna 


अगर कोई व्यक्ति सपने में भगवान गणेश की टूटी हुई मूर्ति को देखता है तो यह एक अशुभ सपना है उसके आने वाले समय में उसे धन हानि कारोबार में नुकसान व संकट का सामना करना पड़ सकता है।


इसे भी पढ़ें: स्याही के कांटे से महाशक्तिशाली वशीकरण कैसे करें ? 

सपने में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी को देखना – 


Sapne me bhagwan ganesh or mata laxmi ko dekhna 


अगर कोई व्यक्ति सपने में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी को दोनों को साथ में देखता है तो उसके आने वाले समय में हर कार्य बाधा रहित पूर्ण होंगे और उनको धन-संपत्ति में अत्यधिक लाभ होगा उनके कारोबार में बहुत उन्नति होगी या यह भी हो सकता है कि अचानक कहीं से धन लाभ हो।



सपने में भगवान गणेश का मंदिर देखना – 


Sapne me bhagwan ganesh ka mandir dekhna 



अगर कोई व्यक्ति सपने में भगवान गणेश के मंदिर में जाता है मंदिर को देखता है मंदिर में पूजा करते तीनों प्रकार के कार्य बहुत ही शुभ फल देने वाले हैं उसके आने वाले समय में उसकी हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होगी धन लाभ होगा कारोबार में उन्नति होगी।


हमारी वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसे और सपनों के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर अवश्य आएं!  



1 thought on “sapne me ganesh ko dekhna | सपने में गणेश को देखना”

Leave a Comment