सपने में मूर्ति, भगवान की मूर्ति, मूर्ति टूटना, मूर्ति बनाना और मूर्ति पर आग । क्या मतलब होगा ?

 

सपने में मूर्ति देखना (sapne me murti dekhna)

 

 

नमस्कार दोस्तों 

 

आपका हमारे ब्लॉग पर बहुत बहुत हार्दिक स्वागत है दोस्तों आज हम बात करेंगे कि सपने में मूर्ति देखने का मतलब क्या होता है सपने में मूर्ति देखना कैसा होता है सपने में मूर्ति देखना शुभ या अशुभ यह सपना किस बात की और संकेत करता है दोस्तों इस लेख में हम इसी के बारे में जानने वाले है दोस्तों मूर्ति शिल्पकार बनाता है लेकिन दोस्तों यहां पर एक बात बता दूं दोस्तों यहां पर आप भगवान की मूर्ति भी देख सकते है
तो दोस्तों यहां पर भगवान की मूर्ति देखना तो बेहद शुभ माना ही जाता है क्योंकि दोस्तों भगवान की मूर्ति, भगवान की फोटो और साक्षात भगवान को देखना दोस्तों यह सब सपने भाग्यशाली लोगों को ही आते है जो लोग भगवान के भक्त होते है उन्हें ही यह सपने देखने को मिलते है और साधु संत की मूर्ति देखना भी एक बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है
तो दोस्तों चलिए जानते है कि सपने में भगवान की मूर्ति देखना और सपने में मूर्ति देखना (sapne me murti dekhna) किसी भी व्यक्ति की स्त्री की किसी भी चीज की मूर्ति देखना इसका क्या मतलब होता है दोस्तों स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से हम इन स्वप्नों के बारे में जानेंगे।
 

 

 

 

Parliament Hill
सपने में मूर्ति देखना, सपने में मूर्ति देखने का मतलब, सपने में मूर्ति देखना कैसा होता है, सपने में मूर्ति देखना शुभ या अशुभ, सपने में भगवान की मूर्ति देखना, sapne me bhagwan ki murti dekhna, सपने में मूर्ति टूटना, sapne me murti ka tutna, सपने में मूर्ति बनाना, sapne me murti banana, सपने में मूर्ति पर आग लगना, sapne me murti dekhne ka matlab
 

स्वप्न ज्योतिष शास्त्र और सपने में मूर्ति देखना

 

 

 

दोस्तों स्वप्न ज्योतिष शास्त्र एक ऐसी किताब है जिसमें सभी प्रकार के सपनों का मतलब विस्तार पूर्वक लिखा हुआ है और वह सपना शुभ है या अशुभ इसके बारे में भी लिखा हुए है और दोस्तों इस पुस्तक का बहुत ही महत्व है । दोस्तों सपने में मूर्ति देखना यह सपना भी एक अच्छा सपना है और दोस्तों सपने में भगवान की मूर्ति देखना दोस्तों यह सपना बहुत ही अच्छा सपना माना गया है दोस्तों भगवान के किसी भी अवस्था में दर्शन करना चाहे वह मूर्ति स्वरूप हो, फोटो स्वरूप हो या साक्षात है यह सपने में भगवान के भक्तों को ही आते है
 दोस्तों ऐसा सपना देखने वाले जातक बहुत ही भाग्यशाली होते है कि उन्हें भगवान ने दर्शन दिए है ऐसे में दोस्तों जिस व्यक्ति को जिस देवी देवता के दर्शन हुए है तो उन्हें उस देवी देवता की पूजा आराधना प्रेम भाव से करना चाहिए और दोस्तों मनुष्य को अपने जीवन में भगवान कि पूजा आराधना अवश्य करनी चाहिए क्योंकि दोस्तों भगवान के बिना जीवन अधूरा है इसलिए भगवान के प्रेम भाव के बिना मुक्ति संभव नहीं । 

 

 

 

 

दोस्तों सपने हर कोई देखता है भले ही उसे सपने याद रहे है कि नहीं। दोस्तों सपना देखना यह एक सामान्य घटना है पर दोस्तों अगर कोई अपने सपने के बारे में न जाने तो वह अपना बहुत बड़ा नुकसान करता है क्योंकि दोस्तों कुछ सपने ऐसे होते है अगर वह उस सपने को देख ले तो धनवान बन जाता है लेकिन कुछ सपने ऐसे भी होते जिसे देखने के एक दिन बाद ही उसकी मृत्यु हो जाती है और हां दोस्तों मृत्यु के कुछ समय पहले ही आपको यह सब सपने दिखाई देते है
 मतलब अगर किसी की मृत्यु होने वाली है और वह यह सपना देखले और वह समझ जाए की अब कुछ समय में उसकी मृत्यु होने वाली है तो दोस्तों वह होशियार हो सकता है। दोस्तों स्वप्न ईश्वर की भेंट है जो कि मनुष्य को उसके आने वाले समय में उसके साथ क्या होने वाला है इसके बारे में बताता है। दोस्तों हमारा अवचेतन मन हमें स्वप्न के माध्यम से भविष्य को बताता है तो चलिए दोस्तों जानते है कि सपने में मूर्ति देखने का क्या मतलब होता है। 
 

 

इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

 

इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?

 

 

सपने में भगवान की मूर्ति देखना (sapne me bhagwan ki murti dekhna)

 

 

दोस्तों सपने में भगवान की मूर्ति देखना (sapne me bhagwan ki murti dekhna) यह सपना एक बहुत ही अच्छा सपना माना गया है दोस्तों यह सपना भाग्यशाली लोगों को आता है जो लोग भगवान के भक्त होते हैं उन्हें यह सपना देखने को मिलता है दोस्तों इस सपने को देखने वाले जातक के आने वाले समय में उसके सभी प्रकार के दुख दूर हो जाते हैं उसकी सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं आने वाले समय में उन्हें तरक्की प्राप्त होती है उनकी उन्नति होती है धन लाभ होता है उनके जीवन में खुशहाली आती है
दोस्तों आप के बिजनेस में लाभ होने वाला है आप तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं दोस्तों आपने जिस भगवान को अपने सपने में देखा है उनका आप पर हाथ है वह आपके साथ हैं और आपकी सभी बाधाओं को हरने वाले हैं दोस्तों ऐसे शुभ फल देने वाले सपने को किसी को भी ना बताएं क्योंकि दोस्तों ऐसा कर ले पर आपको आपके सपने का फल पूरा प्राप्त नहीं हो पाएगा और आप इस सपने का फल पूरा प्राप्त करना चाहते हैं
 तो आप अपने इष्ट देव मतलब आप जिस देव देवी की पूजा करते हैं उनसे प्रार्थना करें कि आपको इस सपने का फल पूरा प्राप्त हो तो उम्मीद है दोस्तों मेरी दी हुई जानकारी आपको पसंद आई होगी और अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें जय श्री कृष्ण। 

 

 

 

सपने में मूर्ति टूटना (sapne me murti ka tutna)

 

दोस्तों सपने में मूर्ति टूटना (sapne me murti tutna dekhna) यह सपना एक अच्छा सपना नहीं माना गया है अशुभ संकेत देता है दोस्तों यह सपना देखने वाले व्यक्ति के आने वाले समय में उसे संकटों व परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है दोस्तों अब आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि आपके आने वाले समय में आपके साथ कोई छल कर सकता है आपको कोई हानि पहुंचा सकता है
आपका कोई नुकसान कर सकता है तो ऐसे में दोस्तों आपको किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि आपको कोई भी धोखा दे सकता है आपको किसी से भी धोखा मिल सकता है दोस्तों आपको धन हानि भी हो सकती है और दोस्तों आपको आपके परिवार का ज्यादा ख्याल रखना चाहिए क्योंकि आपके परिवार में किसी को शारीरिक कष्ट हो सकता है और यह भी हो सकता है कि आपके परिवार में किसी से झगड़ा हो जाए तो सावधान रहें और दोस्तों अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी यह सपना एक समान माना गया है उनके लिए भी यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है।

 

 
 

सपने में मूर्ति बनाना (sapne me murti banana)

 

 

दोस्तों सपने में मूर्ति बनाना (sapne me murti banana) यह सपना एक अच्छा व सकारात्मक सपना माना गया है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में खुद को मूर्ति बनाते देखता है तो उसके आने वाले समय में उसे धीरे-धीरे धन का लाभ होने वाला है और दोस्तों आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले हैं
आपके जीवन में किसी नई चीज की शुरुआत होने वाली है दोस्तों अगर आप बिजनेस करते हैं तो वहां पर आपको लाभ होगा और अगर आप नौकरी करते हैं तो उसमें आपको तरक्की प्राप्त होगी प्रमोशन हो सकता है और अगर आप की शादी अभी तक नहीं हुई है
 आप अविवाहित हैं तो आपकी शादी हो सकती है और आप की अगर शादी हुई है तो आपने रिश्ते में बंध सकते हैं तो दोस्तों इस प्रकार से यह सपना एक अच्छा को सकारात्मक फल देने वाला सपना माना गया है अगर यह सपना कोई स्त्री देखती है कोई महिला इस सपने को देखती है तो उनके लिए भी यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है यह सभी सकारात्मक बदलाव उनके जीवन में भी होने वाले हैं
 तो दोस्तों इस प्रकार से यह सपना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए एक समान माना गया है जो कि सकारात्मक फल देता है तो दोस्तों उसको मेरे हिसाब से मेरी दी हुई जानकारी आपको पसंद आई होगी और अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें जिससे वह भी इस सपने का पूरा फल प्राप्त कर सके। 
 
 

इसे भी पढ़े :- प्रेत आत्मा क्या है ? और उससे कैसे बचे ?

 

सपने में मूर्ति पर आग लगना (sapne me murti dekhne ka matlab)

 

दोस्तों जिस प्रकार से सपने में मूर्ति टूटना (sapne me murti tutna) एक नकारात्मक फल देने वाला सपना माना गया है उसी प्रकार से दोस्तों सपने में मूर्ति पर आग लगना यह सपना भी बुरा सपना माना गया है यह सपना देखने वाली जातक के आने वाले भविष्य में अगर वह कहीं जाने वाला है यात्रा करने वाला है तो दोस्तों उसे इस समय यात्रा नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे में दोस्तों एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है दोस्तों ऐसा सपना आने पर आपके व्यापार में हानि हो सकती है दोस्तों आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। 
 
 

इसे भी पढ़ें :- नजर दोष, शत्रुओं से रक्षा, व्यापार में वृद्धि एवं सभी कार्यों में सफलता प्राप्ति के लिए धारण करें यह रत्न 

 

इसे भी पढ़ें – परिवारिक सुख एवं ज्ञान में अपार वृद्धि के लिए धारण करें यह रत्न – जीवन बदल देने वाला रत्न 

 

 

दोस्तों यह सपना इस बात की ओर भी संकेत करता है कि आपके परिवार में आपकी खुशियों पर किसी की नजर लग सकती है जिसका सामना आपको आने वाले समय में करना पड़ सकता है दोस्तों आपके सभी प्रकार के कार्यों में रुकावट आ सकती है बने बनाए कार्य रुक सकते हैं जिससे आपको अधिक हानि हो सकती है। इसीलिए दोस्तों ऐसा सपना आने पर आपको सावधान हो जाना चाहिए और इसका जल्द से जल्द उपाय करना चाहिए और अगर यही सपना कोई स्त्री देखती है तो उनके लिए भी हो सपना एक बुरा सपना माना गया है यह सभी घटनाएं स्त्रियों के लिए भी एक समान हो सकती है तो स्त्रियों को भी सावधान हो जाना चाहिए तो दोस्तों इस प्रकार का सपना देखने वाले जातक को इसका जल्द से जल्द उपाय जरूर करना चाहिए। 

 

 

 

इसे भी पढ़ें – रुद्राक्ष क्या है, रुद्राक्ष के प्रकार, उनके शक्तिशाली फायदे और धारण करने की विधि

इसे भी पढ़ें – मच्छ मणि क्या है, इसके 10 चमत्कारी फायदे और धारण करने की विधि

 

 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको मूर्ति से जुड़े सभी प्रकार के सपने जैसे: सपने में भगवान की मूर्ति देखना, सपने में मूर्ति टूटना, सपने में मूर्ति बनाना, सपने में मूर्ति पर आग लगना दोस्तों इन सभी सपनों का मतलब हमने इस लेख में आपको बताया है तो अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हैं उसका उत्तर आपको जल्द से जल्द देने कि कोशिश करेंगे और दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करें जिससे वह भी इन सपनों का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें ।

 

2 thoughts on “सपने में मूर्ति, भगवान की मूर्ति, मूर्ति टूटना, मूर्ति बनाना और मूर्ति पर आग । क्या मतलब होगा ?”

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक blog है, http://www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
    धन्यवाद…

    Reply

Leave a Reply to Moniks Cancel reply